HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC Awards 2022 : भारत की रेणुका बनीं इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर,उभरती हुई सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर

ICC Awards 2022 : भारत की रेणुका बनीं इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर,उभरती हुई सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर

ICC Awards 2022 : भारतीय टीम की स्टार तेज गेंदबाज (Indian Team Star Fast Bowler) रेणुका सिंह (Renuka Singh) को आईसीसी (ICC) ने महिलाओं में साल 2022 के लिए इमर्जिंग प्लेयर (Emerging Player) चुना है। यानी पिछले साल की वह सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई महिला क्रिकेटर हैं। रेणुका ने पिछले साल वनडे और टी20 मिलाकर कुल 29 मैचों में 40 विकेट झटके थे। रेणुका हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

ICC Awards 2022 : भारतीय टीम की स्टार तेज गेंदबाज (Indian Team Star Fast Bowler) रेणुका सिंह (Renuka Singh) को आईसीसी (ICC) ने महिलाओं में साल 2022 के लिए इमर्जिंग प्लेयर (Emerging Player) चुना है। यानी पिछले साल की वह सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई महिला क्रिकेटर हैं। रेणुका ने पिछले साल वनडे और टी20 मिलाकर कुल 29 मैचों में 40 विकेट झटके थे। रेणुका हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं।

पढ़ें :- Hockey Women's Asian Champions Trophy 2024 : भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से दी मात, अब फाइनल में चीन से मुकाबला

पिछले साल वनडे और टी20 में रेणुका का प्रदर्शन

वनडे में रेणुका ने 14.88 की औसत से 18 विकेट झटके थे। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 4.62 का रहा था। वहीं, टी20 में रेणुका ने 23.95 की औसत से 22 विकेट झटके। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.50 का रहा था।

26 वर्षीय रेणुका सिंह पिछले साल टीम इंडिया की सबसे बड़ी स्टार बनकर उभरी हैं। उन्होंने अपनी स्विंग से विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। रेणुका ने अपनी गेंदबाजी से दोनों फॉर्मेट में महान झूलन गोस्वामी की कमी महसूस नहीं होने दी। वनडे में कुल 18 में से आठ विकेट तो रेणुका ने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों में लिए, जबकि सात विकेट श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में झटके।

भारतीय टीम की सबसे भरोसेमंद गेंदबाज

रेणुका ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से हैरान कर दिया। इस दौरान उन्होंने आठ विकेट लिए थे। इसके अलावा रेणुका ने राष्ट्रमंडल खेलों और एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया। इन दोनों टूर्नामेंट को मिलाकर उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 5.21 की इकोनॉमी से 17 विकेट लिए। गेंद को आउट और इन दोनों प्रकार की स्विंग कराने में सक्षम रेणुका आने वाले वर्षों में भारत की सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक के रूप में सामने आई हैं।

यादगार प्रदर्शन

रेणुका ने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के पहले मुकाबले में 18 रन देकर चार विकेट झटके थे। इनमें ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज एलिसा हीली, कप्तान मेग लेनिंग, बेथ मूनी और ताहिला मैक्ग्रा के विकेट शामिल हैं। रेणुका ने इस मैच में कुल 16 डॉट बॉल डाले थे। उनकी वजह से एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34 रन पर चार विकेट हो गया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team)ने 154 रन के लक्ष्य को बाद में हासिल कर लिया था।
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games)के फाइनल में भी रेणुका का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। फाइनल में एकबार फिर सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम थी। इस मैच में रेणुका ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके थे। हालांकि, फाइनल में भी भारत को नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था। पिछले साल महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup) में रेणुका ने छह मैचो में छह विकेट झटके थे।

पढ़ें :- First Kho Kho World Cup : भारत पहले खो खो वर्ल्ड कप की करेगा मेजबानी, KKFI ने आईओए के साथ की साझेदारी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...