ICC Awards 2022 : भारतीय टीम की स्टार तेज गेंदबाज (Indian Team Star Fast Bowler) रेणुका सिंह (Renuka Singh) को आईसीसी (ICC) ने महिलाओं में साल 2022 के लिए इमर्जिंग प्लेयर (Emerging Player) चुना है। यानी पिछले साल की वह सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई महिला क्रिकेटर हैं। रेणुका ने पिछले साल वनडे और टी20 मिलाकर कुल 29 मैचों में 40 विकेट झटके थे। रेणुका हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं।
ICC Awards 2022 : भारतीय टीम की स्टार तेज गेंदबाज (Indian Team Star Fast Bowler) रेणुका सिंह (Renuka Singh) को आईसीसी (ICC) ने महिलाओं में साल 2022 के लिए इमर्जिंग प्लेयर (Emerging Player) चुना है। यानी पिछले साल की वह सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई महिला क्रिकेटर हैं। रेणुका ने पिछले साल वनडे और टी20 मिलाकर कुल 29 मैचों में 40 विकेट झटके थे। रेणुका हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं।
पिछले साल वनडे और टी20 में रेणुका का प्रदर्शन
वनडे में रेणुका ने 14.88 की औसत से 18 विकेट झटके थे। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 4.62 का रहा था। वहीं, टी20 में रेणुका ने 23.95 की औसत से 22 विकेट झटके। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.50 का रहा था।
Hear Renuka Singh’s message after receiving the ICC Women’s Emerging Cricketer of the Year 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣ award 👏🏻👏🏻
Watch 🎥https://t.co/1mifdBllrb https://t.co/vOktjrSBEb
पढ़ें :- ऑस्ट्रेलिया में है विराट कोहली का बेहतरीन रिकॉर्ड, गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी
— BCCI (@BCCI) January 25, 2023
भारतीय टीम की सबसे भरोसेमंद गेंदबाज
यादगार प्रदर्शन