HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Disney+Hotstar पर वर्ल्ड कप फाइनल देखते समय ऑन कर लें ये सेटिंग्स, लाइव मैच का मजा हो जाएगा दोगुना मज़ा

Disney+Hotstar पर वर्ल्ड कप फाइनल देखते समय ऑन कर लें ये सेटिंग्स, लाइव मैच का मजा हो जाएगा दोगुना मज़ा

ICC Cricket World Cup 2023 Final Live streaming: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के शुरू होने में अब कुछ ही घंटों का समय रह गया है। फाइनल मैच आज19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर आप इस मैच को स्टेडियम में देखने के लिए नहीं जा पा रहे हैं और आपका प्लान भी मैच फोन या टैब पर देखने का है। ऐसे में फोन पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप के जरिये लाइव मैच देख सकते हैं, लेकिन आप मैच देखते समय कुछ सेटिंग्स को ऑन कर लेते हैं तो मैच देखने का मजा दोगुना हो जाएगा। 

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC Cricket World Cup 2023 Final Live streaming: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के शुरू होने में अब कुछ ही घंटों का समय रह गया है। फाइनल मैच आज19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर आप इस मैच को स्टेडियम में देखने के लिए नहीं जा पा रहे हैं और आपका प्लान भी मैच फोन या टैब पर देखने का है। ऐसे में फोन पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप के जरिये लाइव मैच देख सकते हैं, लेकिन आप मैच देखते समय कुछ सेटिंग्स को ऑन कर लेते हैं तो मैच देखने का मजा दोगुना हो जाएगा।

पढ़ें :- Chandrayaan-3 Soft Landing की लाइव स्ट्रीमिंग ने तोड़े Youtube के सारे रिकॉर्ड, जानिए कितने लोगों ने देखा

मैच देखते समय ऑन का लें ये सेटिंग्स

मोबाइल डेटा (Mobile Data): मैच देखने से पहले डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप लेटेस्ट वर्जन जरूर डाउनलोड कर लें। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने वीडियो डिलीवरी के लिए डेटा खपत ऑप्टिमाइज़ में और सुधार किया है, जिससे मैच देखते समय कम डेटा इस्तेमाल होगा।

वन हैंड मोड (One-hand Mode): डिज़्नी+हॉटस्टार ने वर्टिकल स्ट्रीमिंग को एक्टिवेट करने के लिए मैक्सव्यू के साथ साझेदारी की है, मैक्सव्यू फीचर को ऑन करने से स्ट्रीम पोर्ट्रेट मोड में बदल जाती है, जिससे यूज़र्स के लिए फोन पकड़ना और मैच देखना आसान हो जाता है।

ऑलवेज-ऑन स्कोर (Always-On Score): जो लोग किसी जरूरी काम के चलते पूरा मैच नहीं देख सकते हैं तो उनके लिए डिज़्नी+हॉटस्टार पर एक नया ऑलवेज-ऑन स्कोरबोर्ड ऑप्शन है। इस ऑप्शन में लंबे साइज़ में स्कोर डिवाइस के ऊपर दिखाई जाती है जिससे हर समय लेटेस्ट स्कोर अपडेट मिलता रहेगा।

मल्टी कैमरा एंगल (Multi Camera Angle): डिज़्नी+हॉटस्टार पर अलग-अलग कैमरा एंगल स्विच करके मैच देखा जा सकता है। ऐप पर स्टैंडर्ड बर्ड आई का ऑप्शन सेलेक्ट किया जा सकता हैं या बल्लेबाज की तरफ से दिख रहे एंगल को देख सकते हैं।

स्कोर बोर्ड (Scoreboard): डिज़्नी+ हॉटस्टार में अलग से लाइव फीड टैब और वर्टिकल व्यूइंग मोड में एक स्कोरबोर्ड टैब है जो मैच का रेगुलर अपडेट देता रहता है।

कमेंट्री (Commentary): इसके अलावा डिज़्नी+ हॉटस्टार आप कमेंटरी के लिए भाषा बदल सकते हैं और अंग्रेजी-हिन्दी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंटरी का मजा ले सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...