1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC ODI Ranking : बुमराह को भारी नुकसान, बांग्लादेशी गेंदबाजों की लंबी छलांग

ICC ODI Ranking : बुमराह को भारी नुकसान, बांग्लादेशी गेंदबाजों की लंबी छलांग

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को वन-डे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में बांग्लादेशी गेंदबाजों को काफी फायदा हुआ है। वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारी नुकसान हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को वन-डे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में बांग्लादेशी गेंदबाजों को काफी फायदा हुआ है। वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारी नुकसान हुआ है।

पढ़ें :- पूरा देश भाजपा की कुनीतियों से उपजी बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक संकट से त्रस्त है: प्रियंका गांंधी

बता दें कि ताजा रैंकिंग में बांग्लादेश के मेहदी हसन मिर्जा और मुस्तफिजुर रहमान ने लंबी छलांग लगाई है। मेहदी हसन तीन पायदान ऊपर आ गए हैं। वह 725 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं, मुस्तफिजुर रहमान को जबरदस्त फायदा हुआ है। वह टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। 652 रेटिंग के साथ वह नौवें पायदान पर काबिज हैं। तो वहीं जसप्रीत बुमराह को एक पायदान का नुकसान हुआ है। वह 690 रेंटिंग के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं।

 

बता दें कि इस रैंकिंग में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 737 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के खिलाड़ी मुजीर उर रहमान (725 रेटिंग) है। अगर टॉप-10 वनडे गेंदबाजों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा छठे नंबर पर, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स सातवें नंबर पर, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड आठवें नंबर पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 10वें नंबर पर फिसल गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...