HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC ODI Ranking: कुलदीप यादव और ईशान किशन ने आईसीसी की वनडे रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग

ICC ODI Ranking: कुलदीप यादव और ईशान किशन ने आईसीसी की वनडे रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में ईशान किशन और कुलदीप यादव ने बड़ी छलांग लगाई है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में कुलदीप यादव को आठ स्थान और बल्लेबाजी में ईशान किशन को 15 स्थान का फायदा मिला है। दरअसल, दोनों ही खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

ICC ODI Ranking: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में ईशान किशन और कुलदीप यादव ने बड़ी छलांग लगाई है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में कुलदीप यादव को आठ स्थान और बल्लेबाजी में ईशान किशन को 15 स्थान का फायदा मिला है। दरअसल, दोनों ही खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।

पढ़ें :- भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, गाबा टेस्ट के बाद लिया फैसला

कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में कमाल किया तो ईशान किशान ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। कुलदीप अब गेंदबाजों की रैंकिंग में 14वें स्थान पर हैं। वहीं, ईशान किशन बल्लेबाजों की रैंकिंग में 45वें स्थान पर आ गए हैं।

इसके अलावा वनडे रैंकिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। एशेज टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी टेस्ट रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशेज सीरीज में कमाल करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी टेस्ट रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...