1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC Rankings में छाए भारतीय बॉलर, बुमराह नंबर-1, टॉप-10 से पाकिस्तानी आउट

ICC Rankings में छाए भारतीय बॉलर, बुमराह नंबर-1, टॉप-10 से पाकिस्तानी आउट

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में भारतीय बल्लेबाजों की तरह गेंदबाज भी छाए हुए हैं। इंग्लैंड को नाकों चने चबवाने वाले इंडियन अटैक के तीन सदस्य टॉप-6 में हैं। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चौथे टेस्ट मैच में रेस्ट के बावजूद नंबर-1 बने हुए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में भारतीय बल्लेबाजों की तरह गेंदबाज भी छाए हुए हैं। इंग्लैंड को नाकों चने चबवाने वाले इंडियन अटैक के तीन सदस्य टॉप-6 में हैं। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चौथे टेस्ट मैच में रेस्ट के बावजूद नंबर-1 बने हुए हैं। सीरीज में अपने 500 विकेट पूरे करने वाले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) दूसरे नंबर पर हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान का एक भी गेंदबाज मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में भी नहीं है। शाहीन अफरीदी 12वीं रैंकिंग के साथ पाकिस्तान के बेस्ट बॉलर बने हुए हैं।

पढ़ें :- IPL Update : पर्पल कैप पर बुमराह का कब्जा, ऑरेंज कैप कोहली के सिर पर बरकरार; LSG के पास टॉप पहुंचने का मौका

आईसीसी ने ताजा रैंकिंग (ICC Test Rankings) बुधवार को जारी की। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 867 रेटिंग पॉइंट लेकर दुनिया के पहले पहले और रविचंद्रन अश्विन (846) दूसरे नंबर के गेंदबाज बने हुए हैं। तीसरे नंबर पर कैगिसो रबाडा (834) हैं। रबाडा के बाद पैट कमिंस (828) और जोश हेजलवुड (818) क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।

अंग्रेजों की हालत खराब करने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 785 रेटिंग पॉइंट लेकर बॉलर्स की इस रैंकिंग में छठे नंबर पर हैं। जडेजा के बाद प्रबथ जयसूर्या, नाथन लायन, काइल जैमिसन क्रमश: सातवें, आठवें और नौवें नंबर पर हैं। जेम्स एंडरसन अकेले इंग्लिश गेंदबाज हैं, जो टॉप-10 में शामिल हैं।

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)  ऑलराउंडरर्स की रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए हैं। जडेजा के साथ आरअश्विन (R Ashwin) ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में दूसरे और अक्षर पटेल पांचवें नंबर पर हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन तीसरे और इंग्लैंड के जो रूट चौथे नंबर पर हैं।

पढ़ें :- 'चेपॉक में जड़ेजा ने धोनी के फैंस के साथ किया जबर्दस्त प्रैंक', हंसी नहीं रोक पाये सपोर्ट स्टाफ, Video वायरल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...