HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं भारत के 5 दिग्गज खिलाड़ी!

ICC World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं भारत के 5 दिग्गज खिलाड़ी!

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज भारत में 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसका शेड्यूयल पहले ही जारी किया जा चुका है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा। इस दौरान 10 अलग-अलग शहरों में सेमीफाइनल-फाइनल समेत कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का आगाज भारत में 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसका शेड्यूयल पहले ही जारी किया जा चुका है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा। इस दौरान 10 अलग-अलग शहरों में सेमीफाइनल-फाइनल समेत कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। ऐसे में भारत के कई खिलाड़ियों की नजर भारतीय टीम में चयन पर होगी, जोकि अब संन्यास लेने के कगार पर हैं। टीम में चयन उनकी आखिरी उम्मीद है अगर उन्हें टीम में जगह नहीं मिलती तो वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

पढ़ें :- IND vs AUS 1st T20I: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा पहला टी-20 मुकाबला, जानें कहां और कब देख पाएंगे लाइव मैच

वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये खिलाड़ी

दिनेश कार्तिक – इनमें पहला नाम दिनेश कार्तिक का आता है, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। कार्तिक ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ 2 नवंबर 2022 को एडिलेड खेला था। इसके अलावा वनडे टीम से वह काफी समय से बाहर हैं, वनडे वर्ल्ड कप 2019 सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बाद वह टीम से बाहर हैं। वहीं, टेस्ट टीम में 9 अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें मौका मिला था। ऐसे में 38 वर्षीय दिनेश कार्तिक के संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं।

शिखर धवन – भारतीय ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे से टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं, लेकिन वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह को लेकर उनकी उम्मीदें कायम है। शिखर धवन ने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। 37 साल के इस खिलाड़ी की उम्मीदें चयन पर टिकीं है, माना जा रहा है कि टीम में चयन न होने पर वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। धवन ने 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम वनडे मुकाबला खेला था। जबकि 29 जुलाई 2021 को वह सीनियर खिलाड़ियों के गैर मौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेले थे।

पढ़ें :- World Cup 2023 : 'शमी को प्लीज अरेस्ट मत करना!' दिल्ली पुलिस की गुगली पर मुंबई पुलिस ने मारा जबरदस्त शॉट

ईशांत शर्मा- भारत के 34 वर्षीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) भी भारतीय टीम में जगह बनाए रखने में जूझते रहे हैं। वह काफी समय से भारतीय टीम से बाहर हैं, इस साल वनडे वर्ल्ड कप में चयन उनकी आखिरी उम्मीद है। अगर उनकी टीम में वापसी नहीं हो पाती तो वह संन्यास ऐलान कर सकते हैं। ईशांत ने भारत की ओर से अंतिम वनडे मुक़ाबला 23 जनवरी 2016 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके अलावा टी-20 में 10 अक्तूबर 2013 में वह भारतीय जर्सी में नजर आए थे।

पीयूष चावला- भारत के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला (Piyush Chawla) कई सालों से भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। 34 वर्षीय इस गेंदबाज की टीम में वापसी की आखिरी उम्मीद वर्ल्ड कप को माना जा रहा है। वह भी अब संन्यास की कगार पर हैं। चावला ने 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में 9 मार्च को नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी बार वनडे मैच खेलने का मौका मिला था। जबकि 22 दिसंबर 2012 को वह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबला खेले थे।

पढ़ें :- NZ vs SL WC Match: आज न्यूजीलैंड के लिए 'Do Or Die' का मुकाबला, पाकिस्तान की उम्मीदें श्रीलंका पर टिकी

मोहित शर्मा- बेहतरीन डेथ गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप और साल 2015 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। आईपीएल 2023 सीजन में 14 मैचों खेलते हुए कुल मोहित ने 27 विकेट झटके थे। ऐसे में मोहित शर्मा को वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में चयन की उम्मीद है। मोहित शर्मा ने भारत के लिए आखिरी टी-20 मैच 5 अक्तूबर 2015 को कटक में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। जबकि आखिरी वनडे मैच 25 अक्तूबर 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वानखेड़े में खेला था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...