राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो मूसलाधार बारिश (Torrential rain) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)सरकार की कई पोल खोल कर रख दी। आपको बता दें, भारी जल जमाव के चलते सड़कें नाव चलाने लायक हो गई हैं।
नई दिल्ली: बीते कई दिनो से हो रही बारिश ने कई शहरों को जलमग्न कर दिया कही पानी से लैंडस्लाइड देखने को मिली तो कई ओवर ब्रिज झरना बन बहते नजर आए। लेकिन अगर हम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो मूसलाधार बारिश (Torrential rain) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार की कई पोल खोल कर रख दी। आपको बता दें, भारी जल जमाव के चलते सड़कें नाव चलाने लायक हो गई हैं। सोशल मीडिया पर लोग दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
आपको बता दें रिंग रोड हयात होटल, सावित्री फ्लाई ओवर के दोनो तरफ, महारानी बाग, निजामुद्दीन खट्टा, कैरिजवे धौला कुआँ से 11 मूर्ति, आनंद पर्वत गली नबंर 10, SP रोड से RML रोड, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, छत्ता रेल, विज्ञान भवन के पास मोती लाल नेहरू मार्ग और मौलाना आजाद रोड सहित कई इलाकों में पानी भरा हुआ है।
आज दिल्ली बारिश में नहीं केजरीवाल के भ्रष्टाचार और निकम्मेपन में डूबी हुई हैं
दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर का सारा पैसा जिहादी तुष्टिकरण और मौलानाओ की सैलरी में देने वाली केजरीवाल सरकार ने पूरी दिल्ली को स्लम बना दिया हैं
दुनिया के सामने आज दिल्ली की हालत का मजाक बन गया है
पढ़ें :- IAS अरुणवीर सिंह को मिलेगा 7 वीं बार मिलेगा सेवा विस्तार ! शासन से जल्द लग सकती है मुहर
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 1, 2021
इस मामले भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर के जरिए सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘आज दिल्ली बारिश में नहीं केजरीवाल के भ्रष्टाचार और निकम्मेपन में डूबी हुई है।
आज दिल्ली बारिश में नहीं केजरीवाल के भ्रष्टाचार और निकम्मेपन में डूबी हुई हैं
दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर का सारा पैसा जिहादी तुष्टिकरण और मौलानाओ की सैलरी में देने वाली केजरीवाल सरकार ने पूरी दिल्ली को स्लम बना दिया हैं
पढ़ें :- पहले अमृत स्नान पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने महाकुंभ की तस्वीर शेयर करते हुए कहा
दुनिया के सामने आज दिल्ली की हालत का मजाक बन गया है
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 1, 2021
We Got a WATERFALL IN DELHI. Thanks Arvind Kejriwal for making Niagara Falls in Delhi !! 🤩🤩 #DelhiRains #Delhi pic.twitter.com/J64plk5gDw
— Rosy (@rose_k01) August 31, 2021