HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Beauty Tips: आईब्रो बनवाने के बाद होने लगती है दर्द और जलन या दाने, तो फॉलो करें ये टिप्स

Beauty Tips: आईब्रो बनवाने के बाद होने लगती है दर्द और जलन या दाने, तो फॉलो करें ये टिप्स

कई महिलाओं थ्रेडिंग बनाने के बाद दाने निकल आते है। वहीं कुछ लोगो की स्किन सेंसिटिव होती है जिसकी वजह से स्किन लाल हो जाती है साथ ही जलन और दर्द होने लगता है। थ्रेडिंग कराने से पहले हमेशा नए और साफ थ्रेड का इस्तेमाल करने के लिए कहें ताकि स्किन में इंफेक्शन होने का खतरा न रहे।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कई महिलाओं थ्रेडिंग बनाने के बाद दाने निकल आते है। वहीं कुछ लोगो की स्किन सेंसिटिव होती है जिसकी वजह से स्किन लाल हो जाती है साथ ही जलन और दर्द होने लगता है। थ्रेडिंग कराने से पहले हमेशा नए और साफ थ्रेड का इस्तेमाल करने के लिए कहें ताकि स्किन में इंफेक्शन होने का खतरा न रहे।

पढ़ें :- Skin Care: सर्दियों में धूप सेंकते सेंकते स्किन पड़ गई है काली, तो नारियल तेल से लौट आएगा खोया निखार

थ्रेडिंग की वजह से आपकी स्किन इरिटेट हो जाती है। इसे थोड़ा रिलेक्स करने के लिए या कहें कि सूदिंग इफेक्ट्स देने के लिए आप बर्फ से हल्के-हल्के सिकाई कर सकते हैं। इसके अलावा आइब्रो के आस-पास पैट्रोलियम जैली या वैसलीन भी लगा सकती हैं इससे स्किन की नमी बनी रहती है, लेकिन इन सभी उपायों को करते समय हाइजीन का खास ख्याल रखें। बर्फ की सिकाई से दाने को कम किया जा सकता है।

थ्रेडिंग कराने के बाद अगर जलन और दर्द की दिक्कत होती है तो थ्रेडिंग के बाद टी-ट्री ऑयल या एलोवेरा जेल लगाने से आराम मिलेगा। टी-ट्री ऑयल या एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जिसकी वजह से यह जलन से आराम दिलाने में हेल्प करता है।

आइब्रो बनवाने के बाद त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए खीरे के टुकड़े से मसाज करना फायदेमंद हो सकता है। खीरे के रस को भी आप आइब्रो के आसपास लगा सकते हैं। इससे स्किन को ठंडक मिलती है और दाने और जलन की दिक्कत कम होती है।

पढ़ें :- Actress Dia Mirza Beauty Secret: सर्दियों में रुखी और बेजान हो रही स्किन के लिए ट्राई करें ये फेसपैक
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...