महाराष्ट्र के लातूर में चुनावी जनसभा को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि ये महान संतों और लोगों की धरती है। इस धरती को मेरा नमन। महाराष्ट्र की धरती देश में सामाजिक न्याय की प्रतीक रही है। आप सभी से मिलकर बहुत गर्व की अनुभूति होती है।
लातूर। महाराष्ट्र के लातूर में चुनावी जनसभा को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि ये महान संतों और लोगों की धरती है। इस धरती को मेरा नमन। महाराष्ट्र की धरती देश में सामाजिक न्याय की प्रतीक रही है। आप सभी से मिलकर बहुत गर्व की अनुभूति होती है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में 60 फीसदी की सरकार है। यानी हर चीज में 60 फीसदी घूस, जहां भी BJP की सरकार है, हर जगह भ्रष्टाचार फैला है। पीएम मोदी कहते हैं कि मैं अकेले भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं। तो फिर मोदी जी ने इलेक्टोरल बॉन्ड की स्कीम क्यों निकाली?
पहले चरण के चुनाव से पहले मोदी के नेता कह रहे थे कि हमें 400 पार कराइए, हम संविधान बदल देंगे। फिर जैसे ही पहले चरण का चुनाव हुआ, मोदी घबरा गए और कहने लगे हम संविधान को नहीं बदलेंगे। लेकिन अगर फिर से इन्हें मौका मिला तो ये संविधान बदलेंगे और लोकतंत्र को कमजोर करेंगे।
LIVE: Congress General Secretary Smt. @priyankagandhi ji addresses the public in Latur, Maharashtra. https://t.co/pnCtsDlvvq
पढ़ें :- भाजपा चुनावी गणित को समझे और आंदोलनकारी युवाओं की बात सुने, नहीं तो दहाई के अंक में सिमट जाएगी पार्टी : अखिलेश यादव
— Congress (@INCIndia) April 27, 2024
मोदी और उनके मंत्री समझ रहे हैं कि जनता का मूड बदल गया है। जनता इनके झूठ, झांसा देने की आदत से वाकिफ हो चुकी है। इसलिए अब जनता ‘सत्य’ चाहती है। आपका वोट सड़क बनवाने, अपने बच्चों के लिए स्कूल खुलवाने, घरों में पानी लाने और रोजगार पाने के लिए है। ये तुम्हारा वोट है, इसलिए अपना वोट अपने पक्ष में डालो।
नरेंद्र मोदी ने मेरे पूरे परिवार को बुरा-भला कहा, पर हमें फर्क नहीं पड़ता। लेकिन इस तरह देश के सामने झूठ बोलना कि कोई आएगा और आपके घर में घुसकर गहने ले जाएगा। बेहद निचले स्तर की राजनीति है।
नरेंद्र मोदी लोकतंत्र और आपके अधिकारों को कमजोर कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि विपक्ष के सारे नेता भ्रष्ट हैं, सिर्फ मोदी जी ही ईमानदार और पाक-साफ हैं। कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते बंद करा दिए। दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया। संसद से मेरे भाई के साथ-साथ 150 सांसदों को बाहर निकाल दिया। आज देश में एक तरफ इनके साथ अपार धन, मीडिया और सत्ता है। दूसरी तरफ सच्चाई है। सत्य की लड़ाई है, जिसे हम लड़ रहे हैं ताकि आपका अधिकार और लोकतंत्र कमजोर न हो।
इंदिरा , राजीव जनता के बीच जाते थे, महिलाएं डांट देती थी कि अभी तक हमारा काम क्यों नहीं हुआ?
कोरोना के समय में मोदी जी ने लॉकडाउन लगा दिया, जिससे यहां पर यूपी और बिहार के कई लोग फंस गए थे। प्रवासी लोग पैदल ही घर के लिए निकल गए। उसी समय हमने टीवी पर यूपी के एक लड़के अनूप तिवारी को रोते हुए देखा। तब हमने अनूप समेत 7,000 टिकटों की व्यवस्था की और फिर यहां से प्रवासी भाई-बहन अपने घर पहुंच सके। देश के प्रधानमंत्री इतने अहंकारी है कि उन्हें कोई कुछ कह नहीं सकता। वे आपके बीच भी नहीं आते तो उनको क्या पता होगा कि जनता को क्या परेशानी है? इंदिरा जी, राजीव जी जनता के बीच जाते थे, महिलाएं डांट देती थी कि अभी तक हमारा काम क्यों नहीं हुआ? तो वह बड़े प्यार से बोलते थे कि बहन आपके काम का आदेश दे दिया है.. जल्द ही पूरा हो जाएगा। क्योंकि हमारे देश की यही परंपरा रही है कि जनता सर्वोपरि है।
नरेंद्र मोदी ‘महंगाई मैन’ बन गए हैं ,जब चुनाव प्रचार के लिए आते थे, तो ऐसा दिखाया जाता था कि मानो यह सुपरमैन हों
जब मोदी चुनाव प्रचार के लिए आते थे, तो ऐसा दिखाया जाता था कि मानो यह सुपरमैन हों। लेकिन अब ये ‘महंगाई मैन’ बन गए हैं। BJP के नेता कहते हैं कि मोदी जी बहुत ताकतवर हैं, चाहें तो चुटकी भर में युद्ध रुकवा सकते हैं। तो मोदी जी ने बेरोजगारी और महंगाई क्यों नहीं कम की। दरअसल, इन्हें पता ही नहीं कि जनता के क्या संघर्ष हैं?
ये देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो जनता के सामने झूठ बोलते हैं
मैंने देश के कई प्रधानमंत्री देखे इंदिरा देश के लिए शहीद हो गईं। राजीव को मैं टुकड़ों में घर लाई, वे देश के लिए शहीद हो गए। मनमोहन सिंह इस देश में क्रांति लेकर लाए। विपक्ष में अटल बिहारी बाजपेयी भी थे, जो एक सभ्य व्यक्ति थे। लेकिन मैं दावे से कह सकती हूं कि ये देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो जनता के सामने झूठ बोलते हैं।