1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राहुल गांधी अमेठी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने आयेंगे तो फिर हारेंगे : स्मृति ईरानी

राहुल गांधी अमेठी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने आयेंगे तो फिर हारेंगे : स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani)  सोमवार को रायबरेली (Raebareli) पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  का कहना है कि वायनाड के लोग ज्यादा वफादार हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

रायबरेली। केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani)  सोमवार को रायबरेली (Raebareli) पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  का कहना है कि वायनाड के लोग ज्यादा वफादार हैं।

पढ़ें :- कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर भी पीएम मोदी ने हमेशा की तरह साधी शर्मनाक चुप्पी : राहुल गांधी

अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) खुद को वायनाड के लिए ईमानदार बताते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जानते हैं कि गांधी परिवार अमेठी से चुनाव लड़ने आएगा। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र (Amethi Lok Sabha Constituency) के 19 लाख नागरिकों को राशन भेजा, अगर गांधी परिवार नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ है तो ये 19 लाख जिन नागरिकों को मुफ्त राशन मिल रहा है, गांधी परिवार इन परिवारों को क्या कहेगा?

अमेठी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वायनाड को अपना परिवार बताया है। कल एक कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वायनाड को चुना है क्योंकि राहुल का कहना है कि वायनाड के लोग अधिक वफादार हैं तो अमेठी की वफादारी के बारे में क्या?’ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में भीतरी कलह जगजाहिर  है और वहीं कुछ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  को निपटाना चाहते हैं। राहुल अमेठी से लड़ने आयेंगे तो फिर हारेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...