HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. लोकसभा चुनाव में 20 सीटें और मिल जाती तो 400 पार का नारा देने वाले होते जेल में : मल्लिकार्जुन खरगे

लोकसभा चुनाव में 20 सीटें और मिल जाती तो 400 पार का नारा देने वाले होते जेल में : मल्लिकार्जुन खरगे

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)  के अनंतनाग (Anantnag) में बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में हम 20 सीटें और जीत जाते तो 400 पार का नारा देने वाले जेल में होते।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)  के अनंतनाग (Anantnag) में बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में हम 20 सीटें और जीत जाते तो 400 पार का नारा देने वाले जेल में होते। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का बिना नाम लिए ही निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) के जरिए हमें डराते हैं, लेकिन गठबंधन वाले डरते नहीं हैं।

पढ़ें :- सत्य को असत्य के कपड़े पहनाकर समाज में भ्रांति फैलाने का एक कुत्सित प्रयास कांग्रेस ने किया: अमित शाह

यदि हम सिर्फ 20 सीट और लेते तो ये सब लोग जेल में होते और ये लोग जेल में ही रहने के काबिल हैं

मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि यह सरकार तो टूटी-फूटी है। इसे एक पैरे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दी और दूसरी टीडीपी (TDP) ने दी है। मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि पहले ये लोग इस बार 400 पार की बात करते थे। अब कहां गए भाई तेरे 400 पार। 240 पर आ गए। यदि हम सिर्फ 20 सीट और लेते तो ये सब लोग जेल में होते और ये लोग जेल में ही रहने के काबिल हैं। उन्होंने कहा​ कि मैं यही कहूंगा कि आप निराश न हों और आपके सरदार मजबूत हैं। कोई डरने वाला नहीं है।

 हमारी सरकार आएगी और हम जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों को इन्हें उखाड़ कर फेंकना है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी और हम जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे। इसके लिए हम सारे प्रयास करेंगे। मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge)  ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि आप कैसे पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे? मैं बता दूं कि सरकार कुछ नहीं करती है बल्कि जनता करती है। उन्होंने कहा कि आज की केंद्र सरकार धमकी देकर लोगों को डराती है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोग डरने वाले नहीं हैं। मैं उन्हीं के एक आदमी का काम बताऊंगा। यहां के जो पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक (Former Governor Satyapal Malik) थे।

पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने जिन लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, उन पर कोई ऐक्शन नहीं हुआ

उन्होंने कहा कि बीमार होने और तीन-चार दिन से अस्पताल में रहने के बाद भी मेरे ऊपर ही छापे डाले गए। वहीं मैंने जिन लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उन पर कोई ऐक्शन नहीं हुआ। आप सोचिए कि इस सरकार के काम करने वाले लोगों ने कितनी रकम बना ली और उन पर ऐक्शन के लिए यदि एक पूर्व गवर्नर कोशिश करता है तो उसी के घर पर छापे मारे जाते हैं। ये लोग ऐसी सरकार चला रहे हैं कि चोरों को छोड़ दिया जाता है, लेकिन सही बात कहने वाले को पकड़ लिया जाता है। यह चोरी और सीना जोरी वाला काम है। ये लोग ईडी और सीबीआई के जरिए हमें डराते हैं, लेकिन गठबंधन वाले डरते नहीं हैं। यह सरकार तो टूटी-फूटी है।

पढ़ें :- उनका काम संविधान और अंबेडकर जी के किए गए काम को खत्म करना है...राहुल गांधी ने गृहमंत्री के बयान पर साधा निशाना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...