नवरात्रि में मोबाइल कंपनियां अपने मोबाइल फोन पर डिस्काउंट दे रही हैं। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर Big Billion Days सेल चल रही है। तीन अक्टूबर से शुरू हुई ये सेल 10 अक्टूबर 2021 तक चलेगी। आज इस सेल का आखिरी दिन भी है। आखिरी दिन आप भारी छूट पर मोबाइल खरीद सकते हैं। 10 हजार से कम की कीमत पर बेहतरीन फोन मिल रहा है।
नई दिल्ली। नवरात्रि में मोबाइल कंपनियां अपने मोबाइल फोन पर डिस्काउंट दे रही हैं। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर Big Billion Days सेल चल रही है। तीन अक्टूबर से शुरू हुई ये सेल 10 अक्टूबर 2021 तक चलेगी। आज इस सेल का आखिरी दिन भी है। आखिरी दिन आप भारी छूट पर मोबाइल खरीद सकते हैं। 10 हजार से कम की कीमत पर बेहतरीन फोन मिल रहा है।
realme C21Y
स्मार्टफोन realme C21Y भी इस सेल में मिल रही है। 4 जीबी वेरिएंट 8,999 रुपये में मिल रहा है। फोन का सबसे खास फीचर इसकी 5000mAh की बैटरी है। इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा, और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, Unisoc T610 प्रोसेसर दिया गया है।
SAMSUNG Galaxy F12
अगर आप सैमसंग का फोन पंसद करते हैं तो आपके लिए अच्छा आफर है। SAMSUNG Galaxy F12 फोन 9,499 रुपये में मिल रहा है। यह कीमत फोन के 4 जीबी + 64 जीबी मॉडल की है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में 48MP + 5MP + 2MP + 2MP क्वाड रियर कैमरा, 8MP का फ्रंट कैमरा, 6000 mAh की बैटरी और Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है।
POCO C31
अगर आप POCO का फोन पंसद हैं तो कम दामों में आपकों बेहतरीन फोन मिल रहा है। 3 जीबी वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये और 4 जीबी वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। इसमें 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले, 13MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 5MP का फ्रंट कैमरा, 5000 mAh की बैटरी और MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मिलता है।
OPPO A33
यह फोन सिर्फ 3 जीबी + 32 जीबी के वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत 8,990 रुपये है। इसमें आपको 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले, 13MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 8MP का फ्रंट कैमरा, 5000 mAh की बैटरी, Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर और 18W फास्ट चार्जिंग मिलती है।