मस्सों को हटाने के लिए एक या दो लहसुन की कलियों को कुचल कर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को जहां मस्से है वहां लगा लें। इसे दिन में दो से तीन बार लगा सकते है। लहसुन में एंटी वायरल और एंटी कार्सिनोजेनिक गुण पाये जाते है। ये गुण वायरल को संक्रमित कोशिकाओं के प्रसार को रोक सकते है।
Problem of warts: कुछ लोगो को चेहरे, हाथ, पैर, या कान के आस पास या फिर पूरे शरीर में लाल या गहरे रंग के मस्से दिखाई देते है। यह मस्से अलग अलग रंग के होते है। स्किन पर बनी हुई गांठ की तरह ये मस्से सॉफ्ट या फिर खुरदरे भी हो सकते है। अगर आप भी मस्सों से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हे अपना कर आप मस्सों से छुटकारा पा सकती है।
मस्सों को हटाने के लिए एक या दो लहसुन की कलियों को कुचल कर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को जहां मस्से है वहां लगा लें। इसे दिन में दो से तीन बार लगा सकते है। लहसुन में एंटी वायरल और एंटी कार्सिनोजेनिक गुण पाये जाते है। ये गुण वायरल को संक्रमित कोशिकाओं के प्रसार को रोक सकते है।
इसके अलावा आप मस्सों पर अरंडी का तेल भी लगा सकती है। इसके लिए एक चम्मच अरंडी का तेल में दो से तीन बूंदे एसेंशियल ऑयल की मिक्स करके कॉटन की हेल्प से इसे मस्सों पर लगा लें। कुछ देर के लिए इसे छोड़ दें। फिर पानी से धो लें।
मस्सों को हटाने के लिए सिरके का भी इस्तेमाल कर सकती है। दो चम्मच सिरका को कॉटन की मदद से लगा लें। थोड़ी देर लगा रहने दें।
एलोवेरा जेल भी मस्सों से छुटकारा दिलाने में हेल्प कर सकता है। एक चम्मच एलोवेरा जेल को मस्सों पर लगा लें। हल्के हाथों से मसाज करें। थोड़ी देर लगा रहने दें फिर धो लें।