1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. खाना चाहते हैं हेल्‍दी और टेस्‍टी नाश्‍ता, तो 5 मि‍नट में बनाकर तैयार करें Cheesy Bread Omelette; आसान है रेस‍िपी

खाना चाहते हैं हेल्‍दी और टेस्‍टी नाश्‍ता, तो 5 मि‍नट में बनाकर तैयार करें Cheesy Bread Omelette; आसान है रेस‍िपी

चीजी ब्रेड ऑमलेट बनाना बहुत आसान है। आप इसे 5 म‍िनट में बनाकर तैयार कर सकती हैं। ये सभी को खूब पसंद आएगी।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

चीजी ब्रेड ऑमलेट बनाना बहुत आसान है। आप इसे 5 म‍िनट में बनाकर तैयार कर सकती हैं। ये सभी को खूब पसंद आएगी।

पढ़ें :- Broccoli and cabbage health tips : ब्रोकली और पत्ता गोभी सेहत के लिए फायदेमंद  ,  वजन कम काने के साथ भरपूर पोषण में असरदार

सामग्री

अंडे 8

ब्रेड स्लाइस 8

प्याज एक बारीक कटा हुआ

पढ़ें :- पान का पत्ता एंटीऑक्सीडेंट से होता भरपूर,आपकी बॉडी को एक साथ मिलते हैं कई लाभ

टमाटर एक बारीक कटा हुआ

हरी मिर्च दो बारीक कटी हुई

शिमला मिर्च आधा कप (बारीक कटी)

धनिया पत्ती दो बड़े चम्मच (कटी हुई)

नमक स्वादानुसार

पढ़ें :- Coock Tips : चावल के आटे से बने ये कटलेट बन जाएंगे सभी के फेवरेट, बच्चों की टिफिन और शाम की चाय के लिए बेस्ट choice

काली मिर्च पाउडर आधा छोटा चम्मच

  लाल मिर्च पाउडर आधा छोटा चम्मच

  चीज एक कप (कद्दूकस किया हुआ, मोजरेला या प्रोसेस्ड)

बटर दाे बड़े चम्मच

 

विधि :

पढ़ें :- Instant Gajar Halwa Recipe: न घिसने का झंझट, न टाइम लगने की टेंशन…गाजर के हलवे को बनाने का वायरल तरीका

एक बाउल में अंडे फोड़कर डालें। इसमें नमक, काली मिर्च और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से फेंट लें।

अब इसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, शिमला मिर्च और धनिया पत्ती डालकर मिला लें।

इसके बाद तवे या नॉनस्टिक पैन को गरम करें और उसमें थोड़ा मक्खन डालें।

अब पैन पर एक ब्रेड स्लाइस रखें और उस पर दो से तीन चम्मच फेंटा हुआ अंडा डालकर फैला दें।

अब ऊपर से कद्दूकस किया हुआ चीज डालें और हल्का सा अंडा पकने दें।

अब दूसरी ब्रेड स्लाइस रखकर हल्के हाथ से दबाएं।

ब्रेड को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेक लें।

पढ़ें :- मखाना है सेहत का खजाना,मैग्नेशियम, कैल्शियम, कार्ब्स , प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं प्रोटीन और होता है ग्लूटेन फ्री

इसी तरह बाकी ब्रेड और अंडे से सभी ऑमलेट तैयार करें।

गरमागरम चीजी ब्रेड ऑमलेट को टमाटर सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...