दलिया जिसको लोग नाश्ते के तौर पर खाना पसंद करते हैं। सुबह के ब्रेकफास्ट में लोग अक्सर दलिया खाते हैं। अगर आप रोज-रोज एक ही तरह का ब्रेड खा कर उब गए हैं तो आज हम आप को बताएंगे कुछ डिफरेंट या स्पेशल दलिया के हलवा बनाने की रेसिपी
नई दिल्ली: दलिया जिसको लोग नाश्ते के तौर पर खाना पसंद करते हैं। सुबह के ब्रेकफास्ट में लोग अक्सर दलिया खाते हैं। अगर आप रोज-रोज एक ही तरह का ब्रेड खा कर उब गए हैं तो आज हम आप को बताएंगे कुछ डिफरेंट या स्पेशल दलिया के हलवा बनाने की रेसिपी-
दलिया का हलवा बनाने की सामग्री-
दलिया
-4 टेबल स्पून घी
-½ टेबल स्पून चिरौंजी
-स्वादानुसार गुड़ या चीनी
-½ लीटर दूध
-1 टेबल स्पून ड्राई फ्रूट्स
सबसे पहले दलिया को एक कढ़ाई में में घी गर्म कर के उसको अच्छे से भूने। इसके बाद आप इसमें दूध डालें और लगातार चलाते हुए ब्रेड के गलने तक उबाल लें। फिर आप इसमें स्वादानुसार गुड़ या चीनी डालें।
इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से मिलाकर गैस बंद कर दें। फिर उपर से इसमें सारे ड्राईफुर्टस डाल कर सबको सर्व करें।