1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Rakshabandhan2025: रक्षाबंधन पर द‍िखना चाहती हैं एलिगेंट, ट्राई करें इस तरह के ज्‍वेलरी सेट

Rakshabandhan2025: रक्षाबंधन पर द‍िखना चाहती हैं एलिगेंट, ट्राई करें इस तरह के ज्‍वेलरी सेट

रक्षाबंधन जो की भाई बहन के प्यार का प्रतीक होता है इस दिन हर बहने अपने भाई को राखी बांधकर रक्षा करने की मन्नत मांगती है। इस दिन हर बहने सजती सवरती हैं। क्या आप भी इस रक्षाबंधन पर अपने लुक को बेहद  खूबसूरत पाना चाहती हैं

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

रक्षाबंधन जो की भाई बहन के प्यार का प्रतीक होता है इस दिन हर बहने अपने भाई को राखी बांधकर रक्षा करने की मन्नत मांगती है। इस दिन हर बहने सजती सवरती हैं। क्या आप भी इस रक्षाबंधन पर अपने लुक को बेहद  खूबसूरत पाना चाहती हैं

पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां

मार्केट की बात करें तो जरूरी नहीं कि हर बार सोने या डायमंड की ज्‍वेलरी ही पहनी जाए, आप चाहें तो ऑक्सीडाइज्ड, कुंदन, पोल्की या मीना ज्‍वेलरी से भी अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं। इस स्पेशल दिन क्यों न आप भी अपने स्टाइल में थोड़ा रॉयल टच जोड़ें। आज हम आपको ऐसे ज्‍वेलरी सेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो रक्षाबंधन के मौके पर आपके इंडियन लुक को और भी खास बना देंगे।

पोल्की ज्‍वेलरी सेट

इस तरह की ज्‍वेलरी कुंदन से मिलती-जुलती होती है। हालांक‍ि इसका लुक थोड़ा रस्टिक और एंटीक होता है। अगर आप एथनिक ड्रेस पहन रहीं हैं और उसमें सबसे अलग द‍िखना चाहती हैं ऐसे में ये आपके लिए बेस्ट है

पर्ल सेट

पढ़ें :- Skincare Tips: ठंड में की गई ये छोटी गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, अभी जान लें सही केयर

मोती की  ज्‍वेलरी सेट जिसे आज के समय में खूब पसंद किया जाता है। ये हर तरह के और हर रंग के कपड़ों पर मैच कर जाती है। इसे पहनेंगी तो आपको ये बेहद एलिगेंट और रॉयल फील देगा। अगर आप सिंपल लेकिन ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो मोती का सेट जरूर ट्राई करें।

कुंदन ज्‍वेलरी सेट

आपको बता दें क‍ि कुंदन  का नाम आते ही रॉयलटी झलकने लगती है। अगर आप साड़ी या लहंगे में क्लासिक लुक चाहती हैं, तो कुंदन का सेट आपके ल‍िए परफेक्ट रहेगा। ये द‍िखने में भी थोड़ा हैवी लगता है और खास मौकों पर तो खूब जचता भी है।

ऑक्सीडाइज्ड ज्‍वेलरी सेट

आज के समय में ज्‍यादातर लड़क‍ियां ऑक्‍सीडाइज्‍ड ज्‍वेलरी सेट पहनना पसंद करती हैं। ये छोटी मोटी पार्टी के ल‍िए एक बेहतरीन ऑप्‍शन है। अगर आप इंडो वेस्‍टर्न पहन रहीं हैं तो आप इस तरह की ज्‍वेलरी सेट पहन सकती हैं। ये आपके लुक को और स्‍टाइल‍िश बना सकती हैं।

पढ़ें :- छोटे बच्चों में स्किनकेयर और मेकअप का बढ़ रहा क्रेज, डॉक्टरों ने दी चेतावनी

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...