दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सरगर्मी शुरू हो गयी है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री इन दिनों पदयात्रा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की जनता से बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा कि, अगर आपका पानी का बिल बढ़कर आ रहा है तो उसे माफ करवा दूंगा।
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सरगर्मी शुरू हो गयी है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री इन दिनों पदयात्रा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की जनता से बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा कि, अगर आपका पानी का बिल बढ़कर आ रहा है तो उसे माफ करवा दूंगा।
दिल्ली के वजीरपुर में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 10 साल मैंने पूरी ईमानदारी से काम किया, पूरे देश में कहीं इतने काम नहीं हुए जितने दिल्ली में हुए हैं। AAP की सरकार बनने से पहले का समय याद कर लो 10-10 घंटे के कट लगते थे, Generator, Inverter खरीदने पड़ते थे अब दिल्ली में 24 घंटे फ्री बिजली आती है जो पूरे देश में कहीं नहीं आती। अगर आपने BJP को वोट दे दिया तो फिर या तो आप बच्चे पालोगे या बिजली का बिल भरोगे।
📍वजीरपुर, दिल्ली
अगर आपका पानी का बिल बढ़कर आ रहा है तो आपको भरने की ज़रूरत नहीं है, फ़रवरी चुनाव के बाद मैं सभी के पानी के बिल माफ़ करवा दूँगा।
सभी को मुफ़्त बिजली और इलाज मिल रहा है, मैंने शानदार स्कूल बना दिये,
पढ़ें :- मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आप में शामिल, केजरीवाल और सिसोदिया रहे मौजूद
लेकिन ये बीजेपी वाले कहते हैं कि दिल्ली की जनता को कुछ भी फ्री… pic.twitter.com/GmwfMMVDqU
— AAP (@AamAadmiParty) October 27, 2024
इस दौरान उन्होंने कहा, अगर आपका पानी का बिल बढ़कर आ रहा है तो आपको भरने की ज़रूरत नहीं है, फ़रवरी चुनाव के बाद मैं सभी के पानी के बिल माफ़ करवा दूंगा। सभी को मुफ़्त बिजली और इलाज मिल रहा है, मैंने शानदार स्कूल बना दिये, लेकिन ये बीजेपी वाले कहते हैं कि दिल्ली की जनता को कुछ भी फ्री नहीं देना चाहिए।