HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Good News : IIM बेंगलुरु कौशल विकास के लिए संचालित कर रहा है ये अल्पकालिक बिजनेस कोर्स, नि:शुल्क कर सकते हैं पढ़ाई

Good News : IIM बेंगलुरु कौशल विकास के लिए संचालित कर रहा है ये अल्पकालिक बिजनेस कोर्स, नि:शुल्क कर सकते हैं पढ़ाई

देश के शीर्ष संस्थानों से पढ़ाई करने का कई छात्र इस सपने को पूरा कर लेते हैं, लेकिन कुछ ऐसा नहीं कर पाते। इसके पीछे कई आर्थिक कारण शामिल होते हैं। ऐसे छात्रों के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु (IIM Bangalore)  एक सुनहरा मौका लेकर आया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के शीर्ष संस्थानों से पढ़ाई करने का कई छात्र इस सपने को पूरा कर लेते हैं, लेकिन कुछ ऐसा नहीं कर पाते। इसके पीछे कई आर्थिक कारण शामिल होते हैं। ऐसे छात्रों के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु (IIM Bangalore)  एक सुनहरा मौका लेकर आया है। संस्थान द्वारा छात्रों के कौशल विकास (Skill Development) के लिए नि:शुल्क अल्पकालिक बिजनेस कोर्स (Short-Term Business Courses) संचालित किया जा रहा है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

पढ़ें :- Justin Trudeau Resignation : कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा, जाने कौन हो सकता है दावेदार?

कोर्स की है अवधि 6 सप्ताह 

IIM बेंगलुरु (IIM Bangalore) के तरफ से संचालित किए जा रहे कोर्स में न्यू एज बिजनेस मॉडल्स, मेजरिंग एंड ट्रैकिंग न्यू एज बिजनेस मॉडल्स, प्लेटफॉर्म्स ऑफ मार्केट प्लेस, इंट्रोडक्शन टू बिजनेस मॉडल्स, न्यू प्लेटफॉर्म बिजनेस मॉडल बनाम ट्रेडिशनल पाइपलाइन बिजनेस मॉडल्स जैसे मॉड्यूल शामिल हैं। इन कोर्सों में बिजनेस की बुनियादी अवधारणाओं से लेकर उच्च स्तर के सिद्धांत समझाएं जाएंगे। ये अल्पकालिक कोर्स है, जिसकी अवधि 6 सप्ताह है। उम्मीदवारों को प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग मॉड्यूल पढ़ाया जाएगा।

बढ़ेंगी नौकरी की संभावनाएं

बिजनेस मैनेजमेंट के इन कोर्सों को स्नातक, स्नातकोत्तर, कामकाजी पेशेवरों और उभरते हुए उद्यमियों के लिए डिजाइन किया गया है। इनके जरिए उम्मीदवार बिजनेस संबंधी कौशल विकसित कर सकेंगे। इससे वे नौकरी बाजार के लिए तैयार होंगे और नए अवसरों की तलाश कर पाएंगे। इसके अलावा उम्मीदवार खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए जरूरी ज्ञान विकसित कर पाएंगे। ऐसे में अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो भी करियर विकास के लिए इन कोर्सों में दाखिला ले सकते हैं।

पढ़ें :- HMPV वायरस कोई नया नहीं, हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे : जेपी नड्डा

ऐसे करें आवेदन

इन कोर्सों में दाखिला लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवारों को 29 फरवरी से पहले पंजीकरण पत्र जमा करने होंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां न्यू बिजनेस मॉडल कोर्स लिंक पर क्लिक करें। सभी दिशा-निर्देश पढ़ने के बाद आवेदन पत्र भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। कोर्स समाप्ति के बाद उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

जानिए IIM बेंगलुरु के बारे में
IIM बेंगलुरु (IIM Bangalore) की स्थापना सन 1973 में की गई थी। ये भारत के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में से एक है, इसे NIRF रैंकिंग 2023 में दूसरा स्थान मिला था। ये संस्थान वित्त और प्रबंधन के क्षेत्र में कई पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है। इनमें प्रवेश के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) और ग्रेजुएट मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (GMAT) को पास करना जरूरी है। पिछले साल यहां के छात्रों का सालाना औसत पैकेज 35.31 लाख रुपये रहा था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...