HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भारत से नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों से अवैध वसूली,दलाल 4 से 5 हजार लेकर सीमा तक पहुंचाने का लेते हैं जिम्मा

भारत से नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों से अवैध वसूली,दलाल 4 से 5 हजार लेकर सीमा तक पहुंचाने का लेते हैं जिम्मा

भारत से नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों से अवैध वसूली,दलाल 4 से 5 हजार लेकर सीमा तक पहुंचाने का लेते हैं जिम्मा

By विजय चौरसिया 
Updated Date

 

पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : सीएम योगी बोले- 'पुण्य फलें-महाकुंभ चलें' पहले दिन डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज ::महराजगंज में नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों से एक बार फिर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोनौली सीमा पर भारत से नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों का लंबा जाम है। सीमा से करीब 14 किलोमीटर तक वाहनों के लगे जाम के बीच लोगों की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं।वहीं लाइन तोड़कर ट्रकों को बॉर्डर पर पहुंचाने का खेल भी शुरू हो गया है। सीमा पर इसे कटिंग का खेल कहते हैं। यानी कि ट्रक चालकों के पास दलाल जाते हैं। 5 हजार रुपए लेकर वाहनों को बॉर्डर तक पहुंचाने का जिम्मा लेते हैं। रात होते ही लाइन तोड़कर ट्रकों को सीमा तक पहुंचा दिया जाता है।

लाइन तोड़कर कस्बे के रास्ते अंदर घुसते एक ट्रक को पकड़ा

रात करीब 10 बजे कुछ ऐसा ही मंजर छपवा बाईपास पुलिस चौकी के पास देखने को मिला। मालवाहक वाहनों के कटिंग का अवैध खेल शुरू हुआ, तो सड़क पर खड़े अन्य वाहन चालक शोर-शराबा मचाने लगे।

पढ़ें :- प्रेज़ेंटेशन में मनचाही कंपनियों को ज्यादा नंबर देकर दिया जा रहा है ठेका और टेंडर, LDA, UPEIDA, नगर विकास समेत कई विभाग इसमें शामिल

सूचना पर एसओ मनोज कुमार राय तत्काल मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान लाइन तोड़कर कस्बे के रास्ते अंदर घुसते एक ट्रक को पकड़ लिया गया। इस पूरे मामले में पुलिस ने रंजीत नामक एक दलाल सहित तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।

पुलिस ने चालक के बयान दर्ज किए

पुलिस टीम पूरी रात सड़कों पर ही दौड़ लगाती रही। इस बीच कई पुलिस उप निरीक्षकों की जिम्मेदारी तय कर दी गई। इसी दौरान हरियाणा से सामान लादकर नेपाल जा रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया। जब वह छपवा टोल प्लाजा के निकट से एक दलाल के जरिए लाइन तोड़कर कस्बे के मुख्य मार्ग पर दाखिल हो रहा था।

मुरादाबाद का रहने वाला ट्रक चालक असलम ने बताया कि उसे रंजीत नामक व्यक्ति ने फोन कर संपर्क किया था। जिसने ढाई हजार रुपये लेकर कस्बे के रास्ते नेपाल पहुंचने की बात कही थी। नौतनवा पुलिस ने चालक के बयान दर्ज करने के बाद कटिंग के खेल में संलिप्त दलालों पर नकेल कसने में जुट गई है। पुलिस ने एक नामजद एवं तीन अज्ञात दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दिया है। पुलिस ने ट्रक चालकों और दलालों के बीच हुई मोबाइल से बातचीत का भी ब्योरा निकालने के लिए सर्विलांस का मदद लिया है।

एसओ नौतनवा मनोज कुमार राय ने बताया कि कटिंग करने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई है। एक ट्रक चालक से पूछताछ के बाद एक नामजद व 3 अज्ञात पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए उनके मोबाइल डिटेल खंगाले जा रहे हैं।

पढ़ें :- कंबल वितरण : कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंद और गरीबों को राहुल वीर सिंह ने बंटवाया कंबल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...