1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की अहम बैठक जारी, पीएम मोदी भी पहुंचे

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की अहम बैठक जारी, पीएम मोदी भी पहुंचे

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पांच राज्यों में जल्द ही विधानसभा चुनाव का शंखनाद होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां शुारू हो गयीं हैं। उधर, पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक शुरू हो गयी है। इस बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद हैं।

पढ़ें :- Lok sabha election 2024: दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग, तैयारियां पूरी

राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पर होने वाली ये बैठक सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक चलेगी। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। इसके साथ ही पीएम मोदी भी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में भाजपा के सभी प्रदेशों के अध्यक्ष, प्रदेशों के प्रभारी, सहप्रभारी और सभी प्रदेशों के संगठन महामंत्री मौजूद हैं । गृहमंत्री अमित शाह सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता और संसदीय बोर्ड के सदस्य भी बैठक में हिस्सा लेंगे।

कोरोना महामारी के दौरान यह राष्ट्रीय पदाधिकारियों की पहली बैठक हो रही है जिसमें नेताओं की शारीरिक उपस्थिति है। गौरतलब है कि अगले कुछ महीनों में पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर भाजपा नेताओं के बैठक का दौर जारी हो गया है।

 

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...