HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. घमंडिया गठबंधन में लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए ऐसी पार्टी की शरण में गए हैं जो पिछड़ा विरोधी पार्टी है: अमित शाह

घमंडिया गठबंधन में लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए ऐसी पार्टी की शरण में गए हैं जो पिछड़ा विरोधी पार्टी है: अमित शाह

अमित शाह ने कहा, घमंडिया गठबंधन में लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए ऐसी पार्टी की शरण में गए हैं, जो पिछड़ा विरोधी पार्टी है। कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े और अति पिछड़े समाज का विरोध किया है। सबसे पहले इन्होंने काका कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट को दबाकर पिछड़ों के रिजर्वेशन में अड़चनें खड़ी की।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार के सासाराम में चुनावी जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने कहा, ये भूमि बाबू जगजीवन राम और कर्पूरी ठाकुर की भूमि है। जिन्होंने पिछड़े, दलित, शोषित, वंचित, आदिवासी, महिलाओं और किसान के विकास की नींव रखी। मुझे आज कहते हुए गर्व हो रहा है कि नरेन्द्र मोदी जी ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देकर सभी पिछड़ों का सम्मान करने का काम किया।

पढ़ें :- भाजपा सांसदों ने मुझे धक्का दिया और उनके घुटने में लगी चोट, खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र जांच की मांग की

उन्होंने आगे कहा, घमंडिया गठबंधन में लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए ऐसी पार्टी की शरण में गए हैं, जो पिछड़ा विरोधी पार्टी है। कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े और अति पिछड़े समाज का विरोध किया है। सबसे पहले इन्होंने काका कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट को दबाकर पिछड़ों के रिजर्वेशन में अड़चनें खड़ी की। फिर जब मंडल कमीशन आया, उसको रोकने का काम भी कांग्रेस ने किया। और जब मंडल कमीशन की रिपोर्ट स्वीकार की गई, तब राहुल बाबा के पिताजी राजीव गांधी ने इसका डटकर विरोध किया था। जबकि हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाकर पिछड़े समाज को संवैधानिक सम्मान देने का काम किया।

अमित शाह ने कहा, जब कांग्रेस की सरकार थी, उस समय दलित कल्याण के लिए उनका बजट मात्र 41 हजार करोड़ रुपये था। जिसे बढ़ाकर 1 लाख 65 हजार करोड़ करने का काम नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। मोदी जी ने 14 अप्रैल को राष्ट्रीय समरसता दिवस घोषित किया, 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित किया। मऊ, लंदन, नागपुर, दिल्ली और मुंबई में जहां-जहां बाबा साहेब का लंबे समय तक संपर्क रहा, उन स्थानों को तीर्थ स्थान बनाने का काम भी मोदी जी ने किया है।

साथ ही कहा, 10 साल में UPA की सोनिया-मनमोहन सरकार ने बिहार को सिर्फ 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपये दिए थे। जबकि नरेन्द्र मोदी जी ने 14 लाख 23 हजार करोड़ रुपये बिहार के विकास के लिए दिए हैं। लालू प्रसाद जी और कांग्रेस ने राम जन्मभूमि के मंदिर को रोककर रखा। मोदी जी को आपने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्रीराम कर दिया। ये चुनाव राभक्तों पर गोली चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है। अब आपको तय करना है कि आपको रामभक्तों पर गोली चलाने वालों के साथ रहना है, या राम मंदिर बनाने वालों के साथ रहना है।

पढ़ें :- बीआर आंबेडकर के पोते अमित शाह के बयान पर हुए आग बबूला, बोले- BJP-RSS की पुरानी मानसिकता आई बाहर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...