1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Difference between a facial and a clean-up: कितने दिन में कराना चाहिए फेशियल या क्लीनअप, दोनो में क्या होता है अंतर

Difference between a facial and a clean-up: कितने दिन में कराना चाहिए फेशियल या क्लीनअप, दोनो में क्या होता है अंतर

चेहरे के खूबसूरती बनाएं रखने और ग्लो के लिए अधिकतर महिलाएं और लड़कियां फेशियल और क्लीनअप कराने के लिए पार्लर के टक्कर लगाती रहती है। पर क्या आप जानते है क्लीनअप और फेशियल से जुड़ी बातों का पता होता है। साथ ही ये भी जानना जरुरी है कि आखिर कितने दिन बाद फेशियलकराा चाहिए।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Difference between a facial and a clean-up:चेहरे के खूबसूरती बनाएं रखने और ग्लो के लिए अधिकतर महिलाएं और लड़कियां फेशियल और क्लीनअप कराने के लिए पार्लर के टक्कर लगाती रहती है। पर क्या आप जानते है क्लीनअप और फेशियल से जुड़ी बातों का पता होता है। साथ ही ये भी जानना जरुरी है कि आखिर कितने दिन बाद फेशियलकराा चाहिए।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

तो चलिए जानते है चेहरे को कितने दिन बाद फेशियल कराने की जरुरत होती है। क्लीनअप सिर्फ स्किन की क्लीनिंग की जाती है। एक बार स्क्रबिंग के जरिए ब्लैकहेड्स और डेड स्किन निकालने के बाद क्लीअप कंप्लीट हो जाता है।

जबकि फेशियल में क्लीनिंग के साथ ही स्किन तोडीपली मॉइस्चराइज करने का भी काम किया जाता है। इसके अलावा फाइन लाइंस और रिंकल, दाग धब्बों के लिए भी प्रोडक्ट इस्तेमाल किये जाते है।

जिससे स्किन को ग्लोईंग और फ्लॉलेस दिखाया जा सके। टअगर क्लीनअप आमतौर पर 25 साल तक की उम्र में कराया जा सकता है। क्योंकि इस उम्र में स्किन को बहुत अधिक केयर वाले प्रोडक्ट की जरुरत नहीं होती है। स्किन पर ग्लो आसानी से केवल क्लीनअप की मदद से दिख सकता है।

वहीं अगर फेशियल की बात करें तो फेशियल कराने के लिए कम से कम 45 दिन का अंतर रखना चाहिए। एक बार फेशियल होने के पूरे 45 दिन बाद ही दोबारा फेशियल कराना चाहिए। जिससे आपकी स्किन पूरी तरह से ग्लो कर सके। वहीं क्लीनअप को आसानी से पंद्रह से बीस दिन के अंतर पर कराया जा सकता है। इससे ब्लैकहेड्स और जडेड स्किन पूरी तरह से निकल जाते है।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...