उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के नीमगांव में रविवार दोपहर खेत से वापस लौट रहे सात साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोंचकर मार डाला। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुत्तों ने बच्चे के गले पर हमला किया था जिससे उसकी मौते पर ही मौत हो गई। बच्चे के शव को खेत से तीन सौ मीटर दूर बरामद किया गया।
लखीमपुर । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के नीमगांव में रविवार दोपहर खेत से वापस लौट रहे सात साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोंचकर मार डाला। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुत्तों ने बच्चे के गले पर हमला किया था जिससे उसकी मौते पर ही मौत हो गई। बच्चे के शव को खेत से तीन सौ मीटर दूर बरामद किया गया।
नीमगांव थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी अचल शुक्ला का सात साल का बेटा सूर्य़ांश रविवार की सुबह अपने पिता के साथ खेत पर गया था। दोपहर में सूर्य़ांश घर जाने के बारे में पिता को बताए बिना चल पड़ा। इसके बाद वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा।
इसी दौरान गांव के कुछ लोग अचल को सूचना दी कि खेत से कुछ दूर सूर्य़ांश गिरा पड़ा है और उसके पास ही कुत्तों का झुंड मौजूद है। बच्चे का पिता तत्काल मौके पर पहुंचा तो देखा कि सूर्य़ांश लहुलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था और उसके गले में गहरा जख्म था। पास ही आवारा कुत्ते शव को घेरे हुए बैठे थे। कुच्चों के हमले में बच्चे की मौत की खबर से परवार में कोहराम मच गया। वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।