HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. NDA सरकार के पहले 15 दिन, पीएम मोदी को जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा INDIA: राहुल गांधी

NDA सरकार के पहले 15 दिन, पीएम मोदी को जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा INDIA: राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व रायबरेली लोकसभा सीट (Rae Bareli Lok Sabha Seat) से नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को एक्स पोस्ट पर लिखा कि NDA सरकार के पहले 15 दिन।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व रायबरेली लोकसभा सीट (Rae Bareli Lok Sabha Seat) से नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को एक्स पोस्ट पर लिखा कि NDA सरकार के पहले 15 दिन।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने धक्का-मुक्की मामले में राहुल का किया समर्थन; बोलीं- वे कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि भीषण ट्रेन दुर्घटना ,कश्मीर में आतंकवादी हमले, ट्रेन में यात्रियों की दुर्दशा, NEET घोटाला, NEET PG निरस्त, UGC NET का पेपर लीक ,दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे,आग से धधकते जंगल, जल संकट और हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें पर सरकार को जबाव देना होगा।

मनोवैज्ञानिक रूप से बैकफुट (Psychologically Backfoot) पर नरेंद्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए स्वीकार्य (Acceptable) नहीं है और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे। राहुल गांधी ने लिखा कि INDIA का मज़बूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज़ उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा।

रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह जो आक्रमण संविधान पर कर रहे हैं। वो हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है और वो हम नहीं होने देंगे इसलिए हमने शपथ लेते समय संविधान पकड़ा था। हिंदुस्तान के संविधान को कोई शक्ति नहीं छू सकती।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...