1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पिछले 10 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने युवाओं के सपनों और किसानों के अधिकारों को कुचलने का काम किया है: सचिन पायलट

पिछले 10 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने युवाओं के सपनों और किसानों के अधिकारों को कुचलने का काम किया है: सचिन पायलट

सचिन पायलट ने कहा, देश में करीब 2 लाख युवा हैं, जिन्हें चयनित किया गया लेकिन जॉइनिंग नहीं दी गई। सरकार G20 जैसे आयोजन, प्रधानमंत्री के हवाई जहाज, सेंट्रल विस्टा जैसे प्रोजेक्ट और उनके प्रचार पर करोड़ों रुपए खर्च कर सकती है। लेकिन केवल पैसा बचाने के लिए सेना की भर्ती प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ करना देश की सुरक्षा के लिए चुनौती बन सकता है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। सचिन पायलट ने कहा कि, पिछले 10 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने युवाओं के सपनों और किसानों के अधिकारों को कुचलने का काम किया है। युवाओं और किसानों के न्याय के मुद्दों को राहुल गांधी जी उठा रहे है क्योंकि युवाओं के सुनहरे भविष्य और किसानों की तरक्की से ही देश की प्रगति सुनिश्चित की जा सकती है।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के सपनों को तोड़ने का काम किया है। एक तरफ केंद्र सरकार कहती है कि हम डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर बने हैं, एक्सपोर्ट से पैसा कमा रहे हैं। फिर भी यह योजना मूलतः पैसा बचाने के लिए शुरू की गई। ऐसे में सबसे जरूरी यह है कि हमारे शूरवीर जवानों के जीवन, पेंशन एवं उनके परिवारजनों के बेहतर भविष्य के लिए काम होना चाहिए। अग्निपथ योजना जवानों एवं सेना के साथ खिलवाड़ करने के लिए लाई गई, जिसका कांग्रेस पार्टी ने पुरजोर तरीके से विरोध किया है।

सचिन पायलट ने कहा, देश में करीब 2 लाख युवा हैं, जिन्हें चयनित किया गया लेकिन जॉइनिंग नहीं दी गई। सरकार G20 जैसे आयोजन, प्रधानमंत्री के हवाई जहाज, सेंट्रल विस्टा जैसे प्रोजेक्ट और उनके प्रचार पर करोड़ों रुपए खर्च कर सकती है। लेकिन केवल पैसा बचाने के लिए सेना की भर्ती प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ करना देश की सुरक्षा के लिए चुनौती बन सकता है। हमारा आग्रह है कि जिन युवाओं को चयनित किया गया था, उन्हें नौकरी दी जाए। कांग्रेस पार्टी देश के उन सभी युवाओं के साथ खड़ी है, जो सेना में अपना भविष्य देखते हैं।

वहीं, इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, देश में कोविड के दौरान और उससे पहले सेना की कई भर्तियां पूरी हो चुकी थी। इनमें केवल जॉइनिंग बाकी थी। लेकिन अग्निपथ योजना आने के बाद सरकार द्वारा चयनित इन नौजवानों को जॉइनिंग नहीं दी गई। इन नौजवानों ने राहुल गांधी जी से मिलकर अपना दर्द साझा किया था। तभी से राहुल गांधी जी इनकी आवाज लगातार उठा रहे हैं।
आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने भी महामहिम राष्ट्रपति जी को पत्र लिखकर इन चयनित नौजवानों को जॉइनिंग देने की मांग की है। हम इन नौजवानों के साथ हैं। जब तक इनकी जॉइनिंग नहीं होगी, हम ये लड़ाई लड़ते रहेंगे।

 

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...