HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश में वारणसी, गोरखपुर समेत एक दर्जन जेलों के अधीक्षक बदले गए, देखिए लिस्ट

उत्तर प्रदेश में वारणसी, गोरखपुर समेत एक दर्जन जेलों के अधीक्षक बदले गए, देखिए लिस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर शासन ने शनिवार एक दर्जन जेल अधीक्षकों के तबदलें किए हैं। इसमें वाराणसी, कानपुर देहता, गाजीपुर, गोरखपुर समेत अन्य जिला जेल के अधीक्षकों के ताबदले हुए हैं और वहां पर नई तैनाती की गयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर शासन ने शनिवार एक दर्जन जेल अधीक्षकों के तबदलें किए हैं। इसमें वाराणसी, कानपुर देहता, गाजीपुर, गोरखपुर समेत अन्य जिला जेल के अधीक्षकों के ताबदले हुए हैं और वहां पर नई तैनाती की गयी है।

पढ़ें :- दिल्ली चुनाव : बिना दूल्हे के निकली बारात, अरविंद केजरीवाल ने वीडियो शेयर कर पूछा- भाजपा का दूल्हा कौन?

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार अरुण कुमार सक्सेना, अधीक्षक को मुजफ्फरनगर से वाराणसी जेल ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं प्रेमदास सलोनिया को रामपुर से आगरा भेजा गया है। अब तक आगरा में तैनात शशिकांत मिश्रा को अयोध्या ट्रांसफर किया गया है। इसके साथ ही रामधानी को फतेहगढ़ जेल भेजा गया है।

इनको मिली यहां पर तैनाती?

रामधनी, वरिष्ठ अधीक्षक- गोरखपुर से फतेहगढ़

राजेंद्र कुमार, अधीक्षक- गाजीपुर से कानपुर देहात

पढ़ें :- Asaram Gets Bail : आसाराम 12 साल बाद जेल से आएगा बाहर, हाईकोर्ट से मिली जमानत, मिली इतने महीनों की राहत

हरिओम शर्मा, अधीक्षक- मैनपुरी से गाजीपुर

अरुण प्रताप सिंह, अधीक्षक- कानपुर देहात से नोएडा

भीमसेन मुकुंद, अधीक्षक- नोएडा से मऊ

सीताराम शर्मा, अधीक्षक- उरई से मुजफ्फरनगर

अरुण कुमार सक्सेना, अधीक्षक- मुजफ्फरनगर से वाराणसी

पढ़ें :- चुनावी रण में उतरे राहुल गांधी, वीडियो शेयर कर बोले-ये है केजरीवाल जी की ‘चमकती’ दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली

प्रेमदास सलोनिया, अधीक्षक- रामपुर से आगरा

शशिकांत मिश्रा, अधीक्षक- आगरा से अयोध्या

बृजेश कुमार, अधीक्षक- अयोध्या से मथुरा

ओम प्रकाश कटियार, अधीक्षक- बुलंदशहर से गोरखपुर

अविनाश गौतम, अधीक्षक- मऊ से रायबरेली

 

पढ़ें :- AAP और BJP के कारण दिल्ली बनी हुई है क्राइम कैपिटल...सुप्रिया श्रीनेत ने साधा निशाना

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...