HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश में वारणसी, गोरखपुर समेत एक दर्जन जेलों के अधीक्षक बदले गए, देखिए लिस्ट

उत्तर प्रदेश में वारणसी, गोरखपुर समेत एक दर्जन जेलों के अधीक्षक बदले गए, देखिए लिस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर शासन ने शनिवार एक दर्जन जेल अधीक्षकों के तबदलें किए हैं। इसमें वाराणसी, कानपुर देहता, गाजीपुर, गोरखपुर समेत अन्य जिला जेल के अधीक्षकों के ताबदले हुए हैं और वहां पर नई तैनाती की गयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर शासन ने शनिवार एक दर्जन जेल अधीक्षकों के तबदलें किए हैं। इसमें वाराणसी, कानपुर देहता, गाजीपुर, गोरखपुर समेत अन्य जिला जेल के अधीक्षकों के ताबदले हुए हैं और वहां पर नई तैनाती की गयी है।

पढ़ें :- हमको EVM से नहीं बैलेट पेपर से चुनाव चाहिए, इसके लिए चलाएंगे देशव्यापी अभियान...मल्लिकार्जुन खरगे

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार अरुण कुमार सक्सेना, अधीक्षक को मुजफ्फरनगर से वाराणसी जेल ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं प्रेमदास सलोनिया को रामपुर से आगरा भेजा गया है। अब तक आगरा में तैनात शशिकांत मिश्रा को अयोध्या ट्रांसफर किया गया है। इसके साथ ही रामधानी को फतेहगढ़ जेल भेजा गया है।

इनको मिली यहां पर तैनाती?

रामधनी, वरिष्ठ अधीक्षक- गोरखपुर से फतेहगढ़

राजेंद्र कुमार, अधीक्षक- गाजीपुर से कानपुर देहात

पढ़ें :- Rajya Sabha Bye-Election : राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान; इन राज्यों में खाली हुई थी सीटें

हरिओम शर्मा, अधीक्षक- मैनपुरी से गाजीपुर

अरुण प्रताप सिंह, अधीक्षक- कानपुर देहात से नोएडा

भीमसेन मुकुंद, अधीक्षक- नोएडा से मऊ

सीताराम शर्मा, अधीक्षक- उरई से मुजफ्फरनगर

अरुण कुमार सक्सेना, अधीक्षक- मुजफ्फरनगर से वाराणसी

पढ़ें :- पूरा सिस्टम पिछड़े, दलितों और आदिवासियों के खिलाफ, ऐसा नहीं होता तो देश बड़ी कंपनियों के मालिकों की लिस्ट में इस वर्ग के लोग मिलते: राहुल गांधी

प्रेमदास सलोनिया, अधीक्षक- रामपुर से आगरा

शशिकांत मिश्रा, अधीक्षक- आगरा से अयोध्या

बृजेश कुमार, अधीक्षक- अयोध्या से मथुरा

ओम प्रकाश कटियार, अधीक्षक- बुलंदशहर से गोरखपुर

अविनाश गौतम, अधीक्षक- मऊ से रायबरेली

 

पढ़ें :- दलितों-पिछड़ों-अतिपिछाड़ों और आदिवासियों के आरक्षण की धुर विरोधी बीजेपी सरकार...तेजस्वी यादव ने बोला हमला

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...