1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. IND-SA दूसरा टी-20 : भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं, अफ्रीकी टीम तीन चेंज के साथ उतरी

IND-SA दूसरा टी-20 : भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं, अफ्रीकी टीम तीन चेंज के साथ उतरी

भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa)  के बीच गुरुवार को टी-20 सीरीज का दूसरा मैच न्यू चंडीगढ़ स्थित मुल्लांपुर स्टेडियम (Mullanpur Stadium) में खेला जा रहा है। यहां पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। कप्तान सूर्यकुमार यादव (Captain Suryakumar Yadav) ने कहा कि 'थोड़ी ओस है। ऐसे में गेंदबाजी करना बेहतर ऑप्शन होगा। सूर्या ने बताया कि पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

चंडीगढ़। भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa)  के बीच गुरुवार को टी-20 सीरीज का दूसरा मैच न्यू चंडीगढ़ स्थित मुल्लांपुर स्टेडियम (Mullanpur Stadium) में खेला जा रहा है। यहां पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। कप्तान सूर्यकुमार यादव (Captain Suryakumar Yadav) ने कहा कि ‘थोड़ी ओस है। ऐसे में गेंदबाजी करना बेहतर ऑप्शन होगा। सूर्या ने बताया कि पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

पढ़ें :- Bahraich Violence : राम गोपाल मिश्रा की हत्या के मुख्य दोषी सरफराज को फांसी की सजा, नौ को आजीवन कारावास

साउथ अफ्रीका (South Africa) ने तीन बदलाव किए हैं। ट्रिस्टन स्टब्स, एनरिक नॉर्त्या और केशव महाराज नहीं खेल रहे हैं। मैच से पहले पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Indian captain Harmanpreet Kaur) के नाम पर स्टैंड शुरू किए गए हैं। यहां विमेंस वर्ल्ड कप (Women’s World Cup) जीतने वाली टीम की मेंबर्स को भी प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हैंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ​​​​​​​डेवॉल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसन, लूथो सिपामला, लुंगी एनगिडी और ओर्टनील बार्टमैन​​​​​​​।

पढ़ें :- इंडिगो ने दिया अपने यात्रियों को बड़ा तोहफा, 12 म​हीनों तक मिलेगी यह सुविधा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...