IND vs AUS Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 6 विकेट से हराकर मैच अपने नाम किया। इस मैच में एक बार फिर विराट कोहली का मास्टर क्लास देखने को मिला। वह भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उनकी सूझबूझ भरी 85 रनों की शानदार पारी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके अलाला विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
IND vs AUS Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 6 विकेट से हराकर मैच अपने नाम किया। इस मैच में एक बार फिर विराट कोहली का मास्टर क्लास देखने को मिला। वह भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उनकी सूझबूझ भरी 85 रनों की शानदार पारी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके अलाला विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोस हेजवुड ने भारत को शुरुआती दो ओवर में तीन झटके दिये। उस वक भारत का स्कोर 3 विकेट नुकसान पर 2 रन था। ईशान किशन, कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर तीनों बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। लेकिन विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर लड़खड़ाती हुई भारतीय पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों के बीच 165 रनों की साझेदारी हुई। कोहली 116 गेंदों पर 85 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, उन्होंने दबाव में खेली इस पारी से सबका दिल जीत लिया। इसके साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
विराट कोहली के नाम हुए ये रिकॉर्ड्स
-विराट कोहली, ICC सीमित ओवर टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 64 पारियों में 2785 रन बनाए हैं। उनके बाद सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 58 पारियों में 2719 रन बनाए हैं।
-विराट कोहली, वनडे में नॉन-ओपनर के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली के नाम सर्वाधिक 113 अर्धशतक है, उनके बाद श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं। जिनके नाम 112 अर्धशतक हैं।