भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार को खेला जाएगा। मोहाली के पीसीए स्टेडियम में इस सीरीज को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। भारतीय खिलाड़ियों ने भी रविवार को अपना पहला अभ्यास किया।
IND vs AUS : भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार को खेला जाएगा। मोहाली के पीसीए स्टेडियम में इस सीरीज को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। भारतीय खिलाड़ियों ने भी रविवार को अपना पहला अभ्यास किया। बल्लेबाज विराट कोहली भी इस दौरान अपने पूरे रंग में नजर आए। चाहे वह तेज गेंदबाजों पर पुल शॉट जमाना हो या फिर स्पिनरों के सामने आगे बढ़कर खेलना, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला से पहले रविवार को यहां जमकर अभ्यास किया और अपने इरादे भी स्पष्ट किए।
An absolute treat😍
Watch @imVkohli dedicatedly practicing his shots in the nets today during practice session@gulzarchahal @BCCI @CricketAus #gulzarchahal #1stT20I #pca #pcanews #punjabcricket #punjab #cricket #teamindia #indiancricketteam #punjabcricketnews #cricketnews pic.twitter.com/ZKrCldbKbg— Punjab Cricket Association (@pcacricket) September 18, 2022
कोहली नेट पर अभ्यास करने वाले पहले बल्लेबाजों में से एक थे। उनका ध्यान पूरी तरह से शार्ट पिच गेंदों को खेलने पर था। उन्होंने 45 मिनट के सत्र में कई उठती हुई गेंदों का सामना किया। कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जमाकर फॉर्म में वापसी की और अब वह पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहते हैं। एशिया कप में उन्होंने राशिद खान जैसे गेंदबाज के सामने भी आगे बढ़कर शॉट मारे और रविवार को यहां नेट पर वह इसी मानसिकता के साथ उतरे तथा उन्होंने स्पिनरों पर इसी तरह के शॉट खेले।
अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में शतक जड़ा था और उन्हें अहसास हो गया है कि छोटे प्रारूप में शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाना जरूरी है। उन्होंने 2016 में विश्व टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर 82 रन की नाबाद पारी खेली थी और अब जबकि उनकी फॉर्म और आत्मविश्वास लौट आया है तब उनसे मंगलवार को यहां एक और शानदार पारी की उम्मीद की जा रही है।