1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG 5th Test : आखिरी टेस्ट मैच में रजत पाटीदार की टीम से होगी छुट्टी! एक और धाकड़ खिलाड़ी करेगा डेब्यू

IND vs ENG 5th Test : आखिरी टेस्ट मैच में रजत पाटीदार की टीम से होगी छुट्टी! एक और धाकड़ खिलाड़ी करेगा डेब्यू

IND vs ENG 5th Test : भारत बनाम इंग्लैंड, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च 2024 से धर्मशाला में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत पहले ही 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमा चुका है। ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगले मैच में एक और खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दे सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में 23 साल के देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG 5th Test : भारत बनाम इंग्लैंड, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च 2024 से धर्मशाला में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत पहले ही 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमा चुका है। ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगले मैच में एक और खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दे सकते हैं।

पढ़ें :- India All-Out : धर्मशाला टेस्ट में भारत की पहली पारी 477 रनों पर सिमटी, 259 रन की बढ़त

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक चार खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं, जिसमें रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाश दीप का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाश दीप ने अपने डेब्यू मैचों में शानदार प्रदर्शन से धमाल मचाया है। हालांकि, पाटीदार को सीरीज के तीन मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाये हैं। जिसके बाद सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में पाटीदार को बेंच की शोभा बढ़ानी पड़ सकती है।

एक और खिलाड़ी का टेस्ट डेब्यू

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में 23 साल के देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है। पडिक्कल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में रनों की बारिश कर भारतीय टेस्ट स्क्वाड में जगह बनाई थी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इस युवा खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दे सकते हैं और अगर पडिक्कल को धर्मशाला में खेलने का मौका मिलता है तो रजत पाटीदार की जगह खतरे में पड़ सकती है।

बता दें कि पडिक्कल ने 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 44.54 की शानदार औसत से 2227 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास मैचों में उनका बेस्ट स्कोर 193 रन है। उन्होंने 30 लिस्ट A मैचों में 81.52 की शानदार औसत से 1875 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।

पढ़ें :- IND vs ENG 5th Test : अंग्रेजों की अच्छी शुरुआत; जैक क्रॉली का अर्धशतक, लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर-100/2

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...