राष्ट्रमंडल खेलों के क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबाल मेजबान इंग्लैंड के साथ हुआ। बर्मिंघम में में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की।
Ind vs Eng CWG Semi Final:राष्ट्रमंडल खेलों के क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबाल मेजबान इंग्लैंड के साथ हुआ। बर्मिंघम में में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए इस स्कोर का पीछा करना शुरू किया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन ही बना पाई। लिहाजा, टीम इंडिया 4 रनों से इस मैच को जीत गई।
स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी
बता दें कि, टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थी। टीम के लिए स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने 32 गेंद पर 61 रन की शानदार पारी खेली। उनके बाद जेमिमा रोड्रिग्ज ने 31 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए। जेमिमा ने अपनी पारी में सात चौके लगाए। दीप्ति शर्मा ने 20 गेंद पर 22, हरमनप्रीत कौर ने 20 गेंद पर 20 और शेफाली वर्मा ने 17 गेंद पर 15 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए फ्रेया केम्प ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।