1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG Day 3 : रवीन्द्र जड़ेजा भी शतक से चूके, भारतीय टीम 436 स्कोर पर सिमटी

IND vs ENG Day 3 : रवीन्द्र जड़ेजा भी शतक से चूके, भारतीय टीम 436 स्कोर पर सिमटी

IND vs ENG Day 3 : हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 436 रनों के स्कोर पर सिमट गयी। तीसरे दिन 421 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने 15 रन के भीतर अपने 3 विकेट खो दिये। इस दौरान रवीन्द्र जड़ेजा अपने शतक से चूक गए। हालांकि, भारत ने पहली पारी में 190 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG Day 3 : हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 436 रनों के स्कोर पर सिमट गयी। तीसरे दिन 421 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने 15 रन के भीतर अपने 3 विकेट खो दिये। इस दौरान रवीन्द्र जड़ेजा अपने शतक से चूक गए। हालांकि, भारत ने पहली पारी में 190 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

पढ़ें :- 'चेपॉक में जड़ेजा ने धोनी के फैंस के साथ किया जबर्दस्त प्रैंक', हंसी नहीं रोक पाये सपोर्ट स्टाफ, Video वायरल

मैच के तीसरे दिन भारत का आठवां विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में गिरा। उन्हें जो रूट ने 87 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। जड़ेजा जब आउट हुए उस सामी टीम का स्कोर 436 था। इसके बाद अगली ही गेंद पर रूट ने जसप्रीत बुमराह को बोल्ड कर दिया। इसके बाद अक्षर पटेल को रेहान अहमद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। अक्षर 44 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह टीम इंडिया 436 रन बनाकर पहली पारी में ऑल आउट हुई। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। रेहान अहमद और टॉम हार्टली को 2-2 विकेट मिले, जबकि जैक लीच को एक सफलता हाथ लगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...