HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG Day 3 Stumps : भारत जीत से 9 विकेट दूर, इंग्लैंड को अभी भी बनाने हैं 332 रन

IND vs ENG Day 3 Stumps : भारत जीत से 9 विकेट दूर, इंग्लैंड को अभी भी बनाने हैं 332 रन

IND vs ENG Day 3 Stumps : विशाखापत्तनम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट (India vs England, 2nd Test) मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। खेल के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी 255 रन के स्कोर पर सिमट गयी है। जिसके बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का विशाल लक्ष्य मिला है और इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिया है। उसे जीत के लिए अब भी 332 रन चाहिए। दूसरी तरफ भारत को अब भी 9 विकेट लेने हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG Day 3 Stumps : विशाखापत्तनम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट (India vs England, 2nd Test) मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। खेल के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी 255 रन के स्कोर पर सिमट गयी है। जिसके बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का विशाल लक्ष्य मिला है और इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिया है। उसे जीत के लिए अब भी 332 रन चाहिए। दूसरी तरफ भारत को अब भी 9 विकेट लेने हैं।

पढ़ें :- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में क्या खेलते नजर आयेंगे मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा अपडेट

तीसरे दिन 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम को जैक क्रॉली और बेन डकेट ने ठीक-ठाक शुरुआत दिलाई। टीम का पहला विकेट 50 रनों के स्कोर पर बेन डकेट के रूप में गिरा। वह 27 गेंद में 6 चौकों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। भारत को पहली सफलता अश्विन ने दिलाई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 67 रन रहा। ऐसे में इंग्लैंड को अब जीत के लिए 332 रन चाहिए। जबकि भारत जीत से 9 विकेट दूर है। स्टम्प्स के समय जैक क्रॉली 29 और रेहान अहमद 09 रन पर नाबाद लौटे।

इससे पहले मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 28 रन से आगे खेलने उतरी 255 रन पर ऑल आउट हो गयी। भारत की दूसरी पारी में शुबमन गिल और अक्षर पटेल अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। गिल ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 104 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल 45 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टले ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। इसके अलावा रेहान अहमद को तीन और जेम्स एंडरसन को दो विकेट मिले।

दूसरी में भारत के विकेटों का पतन

स्कोर 29-1 (6.4 ओवर) :  रोहित शर्मा 13 रन (जेम्स एंडरसन ने किया आउट)

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

स्कोर 30-2 (8.3 ओवर) : यशस्वी जयसवाल 17 रन (जेम्स एंडरसन ने किया आउट)

स्कोर 111-3 (27.1 ओवर) : श्रेयस अय्यर 29 रन (टॉम हार्टले ने किया आउट)

स्कोर 122-4 (30.6 ओवर) : रजत पाटीदार 9 रन (रेहान अहमद ने किया आउट)

स्कोर 211-5 (55.6 ओवर) : शुभमन गिल 104 रन (शोएब बशीर ने किया आउट)

स्कोर 220-6 (60 ओवर) : अक्षर पटेल 45 रन (टॉम हार्टले ने किया आउट)

पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'

स्कोर 228-7 (64.4 ओवर) : श्रीकर भरत 6 रन (रेहान अहमद ने किया आउट)

स्कोर 229-8 (65.5 ओवर) : कुलदीप यादव शून्य रन (टॉम हार्टले ने किया आउट)

स्कोर 255-9 (77.4 ओवर) : जसप्रीत बुमराह शून्य रन (टॉम हार्टले ने किया आउट)

स्कोर 255-10 (78.3 ओवर) : आर अश्विन 29 रन (रेहान अहमद ने किया आउट)

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...