IND vs SA 1st ODI Match: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला वनडे मैच आज जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद जतायी जा रही है। हालांकि, भारत का जोहान्सबर्ग में रिकॉर्ड चिंताजनक है, जबकि मेजबान साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आता है। ऐसे में मैच से पहले इन मैदान पर खेले गए मैचों के रिकॉर्ड पर एक नजर डाल लेते हैं...
IND vs SA 1st ODI Match: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला वनडे मैच (India vs South Africa, 1st ODI match) आज जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद जतायी जा रही है। हालांकि, भारत का जोहान्सबर्ग में रिकॉर्ड चिंताजनक है, जबकि मेजबान साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आता है। ऐसे में मैच से पहले इन मैदान पर खेले गए मैचों के रिकॉर्ड पर एक नजर डाल लेते हैं…
जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम (New Wanderers Stadium, Johannesburg) में अब तक कुल 53 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 23 मैच जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 30 मैच जीते हैं। मेजबान टीम साउथ अफ्रीका ने यहां पर 40 मैच खेले हैं और 30 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, भारत ने इस मैदान पर 8 मैच खेले हैं और 3 में ही जीत मिल पायी है। न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच की बात करें तो इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है और अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। हालांकि, पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है, जिसका ताजा उदाहरण तीसरे टी-20 मुकाबले में देखने को भी मिला था।