1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA Test Series: साउथ अफ्रीका में भारत ने कभी नहीं जीती टेस्ट सीरीज, सिर्फ धोनी की टीम दे पायी थी बराबर की टक्कर

IND vs SA Test Series: साउथ अफ्रीका में भारत ने कभी नहीं जीती टेस्ट सीरीज, सिर्फ धोनी की टीम दे पायी थी बराबर की टक्कर

IND vs SA Test Series: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में भारत ने मेजबान टीम को कड़ी टक्कर दी है। जिसमें भारत ने टी-20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया और वनडे सीरीज में 2-1 से कब्जा जमाया है। वहीं, अब भारतीय टीम की असली परीक्षा 26 दिसंबर 2023 से शुरू हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में होगी। अगर इतिहास पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका (South Africa) में भारत (India) का टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs SA Test Series: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में भारत ने मेजबान टीम को कड़ी टक्कर दी है। जिसमें भारत ने टी-20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया और वनडे सीरीज में 2-1 से कब्जा जमाया है। वहीं, अब भारतीय टीम की असली परीक्षा 26 दिसंबर 2023 से शुरू हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में होगी। अगर इतिहास पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका (South Africa) में भारत (India) का टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है।

पढ़ें :- क्या MS Dhoni संन्यास से लेंगे यूटर्न और खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? कप्तान रोहित शर्मा के बयान से मचा बवाल

दरअसल, भारत ने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर अब तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीता है। हालांकि, साल 2010-11 के दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज को एक-एक की बराबरी पर खत्म किया था। लेकिन मौजूदा समय में दोनों टीमों को देखें तो भारत का दबदबा भारी दिखायी पड़ता है। इसकी बड़ी वजह साउथ अफ्रीका के पास ज्यादा अनुभव वाले खिलाड़ियों की कमी है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि भारतीय टीम (Indian team) इस सीरीज को जीतकर एक नया इतिहास रचेगी। फिलहाल इस टेस्ट सीरीज से पहले भारत के साउथ अफ्रीका में रिकॉर्ड (India’s test record in South Africa) पर नजर डाल लेते हैं।

साल/कप्तान/मैच का नतीजा

साल 1992-93 : मोहम्मद अज़हरुद्दीन (कप्तान), 1-0 से हार (4 मैचों की सीरीज)

साल 1996-97 : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), 2-0 से हार (3 मैचों की सीरीज)

पढ़ें :- 'चेपॉक में जड़ेजा ने धोनी के फैंस के साथ किया जबर्दस्त प्रैंक', हंसी नहीं रोक पाये सपोर्ट स्टाफ, Video वायरल

साल 2001-02 : सौरव गांगुली (कप्तान), 1-0 से हार (2 मैचों की सीरीज)

साल 2006-07 : राहुल द्रविड़ (कप्तान), 2-1 से हार (3 मैचों की सीरीज)

साल 2010-11 : एमएस धोनी (कप्तान), 1-1 से सीरीज ड्रॉ (3 मैचों की सीरीज)

साल 2018 : विराट कोहली (कप्तान), 2-1 से हार (3 मैचों की सीरीज)

साल 2021-22: विराट कोहली (कप्तान), 2-1 से हार (3 मैचों की सीरीज)

पढ़ें :- CSK vs KKR Head to Head : आज धोनी और गंभीर की टीमें होंगी आमने-सामने, यहां जानें किसका पलड़ा रहा है भारी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...