U19 Asia Cup Final LIVE : अंडर-19 एशिया कप के शुक्रवार को खेले जा रहे फाइनल मैच में भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 35 ओवर तक श्रीलंका ने आठ विकेट गंवाकर 83 रन बना लिए हैं। फिलहाल रवीन डिसिल्वा और यसिरू रॉड्रिगो क्रीज पर हैं। बारिश की वजह से यह मैच 38 ओवर का हो चुका है।
U19 Asia Cup Final LIVE : अंडर-19 एशिया कप के शुक्रवार को खेले जा रहे फाइनल मैच में भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 35 ओवर तक श्रीलंका ने आठ विकेट गंवाकर 83 रन बना लिए हैं। फिलहाल रवीन डिसिल्वा और यसिरू रॉड्रिगो क्रीज पर हैं। बारिश की वजह से यह मैच 38 ओवर का हो चुका है।
Update: The final of the #U19AsiaCup between #INDvSL is set to resume.
Overs reduced to 38.
3 bowlers can bowl a maximum of 8 overs
2 bowlers can bowl a maximum of 7 overs.
Powerplay 3: 32-38 overs
Details – https://t.co/GPPoJpzNpQ— BCCI (@BCCI) December 31, 2021
बारिश रुकने के बाद अब ओवरों की संख्या कम कर गई है और इसे 38-38 ओवरों का कर दिया गया है। खेल दोबारा शुरू होने पर 3 बॉलर अब केवल 8-8 ओवरों की गेंदबाजी कर सकता है। इसके अलावा 3 बॉलर अब केवल 7-7 ओवरों की गेंदबाजी कर सकता है। तीसरा पॉवर प्ले अब 32-38 ओवर तक लिया जाएगा।
भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप (ACC U19 Asia Cup 2021) का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर हले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही है। टीम ने 57 रन तक अपने सात विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद बारिश के कारण खेल काफी समय के लिए रोकना पड़ा।
बारिश रुकने के बाद अब ओवरों की संख्या कम कर गई है और इसे 38-38 ओवरों का कर दिया गया है। खेल रोके जाने तक श्रीलंका का स्कोर 32.5 ओवर में 74/7 था। रवीन डी सिल्वा 13 रन पर और यासिरु रोड्रिगो 4 रन पर नाबाद है। भारत की ओर से विक्की ओस्तवाल ने 3, कौशल तांबे ने दो और रवि कुमार तथा राज बावा ने एक-एक विकेट चटकाए हैं।