1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Ind vs WI 1st Test : भारत ने पारी और 141 रनों से वेस्टइंडीज को दी मात, यशस्वी बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

Ind vs WI 1st Test : भारत ने पारी और 141 रनों से वेस्टइंडीज को दी मात, यशस्वी बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

वेस्ट इंडीज (West Indies) के खिलाफ डोमिनिका (Dominica) में खेले गए पहले टेस्ट में भारत (India) ने पारी और 141 रन से जीत दर्ज की। भारत ने इस मुकाबले को तीसरे दिन ही खत्म कर दिया है। मैच तीसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 421 रन पर घोषित कर दी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Ind vs WI 1st Test : वेस्ट इंडीज (West Indies) के खिलाफ डोमिनिका (Dominica) में खेले गए पहले टेस्ट में भारत (India) ने पारी और 141 रन से जीत दर्ज की। भारत ने इस मुकाबले को तीसरे दिन ही खत्म कर दिया है। मैच तीसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 421 रन पर घोषित कर दी। जिसके बाद तीसरे दिन ही अपनी दूसरी पारी में मेजबान वेस्ट इंडीज टीम 130 रनों पर ढेर हो गयी। इस मैच में भारत की ओर से 171 रनों की शानदार पारी खेलने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

पढ़ें :- 'जैसबॉल' का क्रेडिट मंगवाने वाले बेन डकेट पर यशस्वी की प्रतिक्रिया, कह दी ये बड़ी बात

डोमिनिका टेस्ट (Dominica Test) के पहले दिन बल्लेबाजी की करने उतरी मेजबान वेस्टइंडीज टीम पहली पारी में 150 रनों पर ऑल आउट हो गयी। भारत की ओर से आर. अश्विन ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके। जिसके बाद भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की शतकीय पारी के बदौलत 421 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। तीसरे दिन पहली पारी में 271 की बढ़त के साथ भारत ने अपनी पारी घोषित कर दी। वहीं, तीसरे दिन ही वेस्ट इंडीज टीम 130 रनों पर सिमट गयी। वहीं, दूसरी पारी में भी अश्विन का हमला जारी रहा, उन्होंने 7 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।

इस तरह से भारत ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा और अंतिम मुकाबला 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाना है। जिसको जीतकर भारतीय टीम क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

 

पढ़ें :- ICC Test Rankings : भारत के रविचंद्रन अश्विन विश्व के नंबर गेंदबाज, कुलदीप की लंबी छलांग, रोहित-यशस्वी को भी फायदा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...