वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में वापसी करना चाहेगी। रविवार को भारतीय टीम, गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में जीतने के इरादे से उतरेगी। पहले मैच में भारत जीत से महज 4 रन पीछे रह गया था। ऐसे में दूसरे टी-20 मैच में टीम में बदलाव की संभावना बेहद कम है।
IND vs WI 2nd T20I : वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में वापसी करना चाहेगी। रविवार को भारतीय टीम, गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में जीतने के इरादे से उतरेगी। पहले मैच में भारत जीत से महज 4 रन पीछे रह गया था। ऐसे में दूसरे टी-20 मैच में टीम में बदलाव की संभावना बेहद कम है।
दरअसल, पहले मैच में हार के बाद कप्तान हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) ने युवा टीम के सीखने की बात पर ज़ोर दिया था। इसके अलावा उन्होंने तिलक वर्मा और मुकेश कुमार पर भरोसा जताया था। इसके साथ उन्होंने ये बात भी कही थी कि वह रिस्ट स्पिनर्स मौका देना चाहते थे। पाण्ड्या ने कहा, ‘हम अच्छी तरीक़े से चेज़ कर रहे थे। हमने कुछ गलतियां की जिसके कारण हमें मैच गंवाना पड़ा। एक युवा टीम गलतियां करेगी और इसी से हम सीखेंगे। टी20 क्रिकेट में अगर आप विकेट खो देते हैं तो लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है। कुछ अच्छे शॉट्स मुकाबले का रुख बदल सकते हैं। हम दोनों रिस्ट स्पिनर्स (Wrist spinners) को मौका देना चाहते थे।’
कप्तान पाण्ड्या ने यह भी कहा, ‘मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने दो हफ़्तों में तीनों प्रारूप में डेब्यू किया। सभी मुकाबलों में वह कमाल के रहें। उन्होंने बैक टू बैक गेंदबाज़ी की। तिलक वर्मा (Tilak Verma) को खेलते हुए देखना काफ़ी अच्छा लगा। वो आत्मविश्वास और बिना डर के खेलता है। दोनों टीम के अहम खिलाड़ी बन सकते हैं।’
IND vs WI दूसरा T20I में संभावित प्लेइंग 11
भारत : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय।