1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND W vs BAN W : Harmanpreet Kaur पर लगा बांग्लादेशी खिलाड़ियों के अपमान का आरोप, कप्तान के समर्थन में उतरीं Smriti Mandhana

IND W vs BAN W : Harmanpreet Kaur पर लगा बांग्लादेशी खिलाड़ियों के अपमान का आरोप, कप्तान के समर्थन में उतरीं Smriti Mandhana

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ( Indian women's cricket team) और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh women's cricket team) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (three-match ODI series ) 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला टाई रहा। लेकिन इस मुकाबले को लेकर तब बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने अंपायर के फैसलों (Umpire's decisions) पर सवाल खड़े किए। इस दौरान उन्होंने जमकर भड़ास निकाली। वहीं, अब हरमनप्रीत कौर अपने व्यवहार को लेकर विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND W vs BAN W : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ( Indian women’s cricket team) और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh women’s cricket team) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (three-match ODI series ) 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला टाई रहा। लेकिन इस मुकाबले को लेकर तब बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने अंपायर के फैसलों (Umpire’s decisions) पर सवाल खड़े किए। इस दौरान उन्होंने जमकर भड़ास निकाली। वहीं, अब हरमनप्रीत कौर अपने व्यवहार को लेकर विवादों में घिरती नजर आ रही हैं।

पढ़ें :- IND W vs ENG W Test Match: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 347 रनों से हराकर दर्ज की सबसे बड़ी जीत

दरअसल, वनडे सीरीज के तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश (Bangladesh W) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। इसके बाद भारतीय महिला टीम (India W)  49.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 225 ही बना सकी। लेकिन मैच के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को जब अंपायर ने LBW आउट करार दिया तो वो काफी नाराज दिखीं और बल्ला स्टंप्स पर दे मारा। यही नहीं जब मैच खत्म हुआ तो पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन (Post Match Presentation) के दौरान हरमनप्रीत कौर ने मैच टाई होने के लिए जिम्मेदार खराब अंपायरिंग को ठहराया।

कप्तान हरमनप्रीत (Captain Harmanpreet Kaur) ने कहा कि उन्हें लगता है कि मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला है। क्रिकेट के अलावा भी जिस तरह की अंपायरिंग हो रही थी, वे उसे देखकर हैरान थे। अगली बार जब भारतीय टीम, बांग्लादेश आएगी तो सुनिश्चित करेगी कि हमें इस तरह की अंपायरिंग (Umpiring) से निपटना होगा और उसके अनुसार खुद को तैयार करना होगा।

वहीं, बांग्लादेशी मीडिया (Bangladeshi media) ने हरमनप्रीत कौर पर बांग्लादेश के कप्तान और खिलाड़ियों के अपमान का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक हरमनप्रीत कौर ने ग्रुप फोटोशूट के दौरान बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना जोटी (Bangladesh captain Nigar Sultana Joti) का अपनाम किया। बांग्लादेश मीडिया कहना है कि हरमनप्रीत ने फोटोग्राफर्स को फोटो के लिए अंपायर्स को भी बुलाने के लिए कहा, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी वजह से ही ये ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच शेयर हुई।

स्मृति मंधाना ने किया कप्तान का बचाव 

पढ़ें :- Asian Games 2023 : शूटिंग में दिन का दूसरा गोल्ड मेडल मिला,भारत की झोली में अब तक 20वां पदक,सिफत ने विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता सोना

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कप्तान हरमनप्रीत के रवैये पर उनका बचाव किया है। मंधाना ने कहा कि खेल की भावना को ध्यान में रखते हुए ऐसा करना शायद सबसे अच्छी बात नहीं थी, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) अंपायर के फैसले से वास्तव में खुश नहीं थी, क्योंकि उनका लक्ष्य मैच जीतना था। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं क्रिकेट में देखने को मिलती रहती है। पुरुष क्रिकेट (Men’s cricket) में बहुत बार ऐसा देखने को मिला है और अब कुछ ऐसा ही महिला क्रिकेट में हो रहा है।

वहीं, बांग्लादेशी कप्तान के अपमान के आरोप पर मंधाना ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हरमनप्रीत ने बांग्लादेश के कप्तान (Bangladesh captain) के बारे में कुछ कहा है। मैंने जो कुछ भी सुना है, उससे लगता है कि अंपायरिंग (Umpiring) के बारे में कुछ बात हुई है। मुझे नहीं लगता कि उसने उनके (बांग्लादेश के खिलाड़ियों) बारे में कुछ कहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...