भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही अब भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन का लक्ष्य दिया था। वहीं, भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया।
IND W vs NZ W T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही अब भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन का लक्ष्य दिया था। वहीं, भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया।
वहीं, अब फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 108 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट परशवी चोपड़ा ने लिए। वहीं, उपकप्तान श्वेता सेहरावत ने नाबाद 61 रन बनाए।