HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Independence day 2023 : अभेद किले में तब्दील लाल किला, इजराइली तकनीक से लैस FRS कैमरों से होगी निगरानी

Independence day 2023 : अभेद किले में तब्दील लाल किला, इजराइली तकनीक से लैस FRS कैमरों से होगी निगरानी

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर लालकिला (Red Fort)  से लेकर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। सोमवार आधी रात के बाद से दिल्ली की सीमाएं कर दी गई हैं। सीमाओं पर कड़ी निगरानी के बाद वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने दिया जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर लालकिला (Red Fort)  से लेकर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। सोमवार आधी रात के बाद से दिल्ली की सीमाएं कर दी गई हैं। सीमाओं पर कड़ी निगरानी के बाद वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने दिया जाएगा। अभेद्य सुरक्षा के बीच 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  लालकिले (Red Fort)   के प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे। सोमवार को सुरक्षा एजेंसियां जोर-शोर से सुरक्षा इंतजाम को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं।

पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग

सुरक्षा में कोई कोताही न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के आला पुलिस अधिकारी समारोह स्थल पर डटे हुए हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के 10 हजार से ज्यादा जवानों ने लालकिले को छावनी में तब्दील कर दिया है। साथ ही जमीन से आसमान तक की सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए हैं। यहां तक की यमुना नदी में दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  के विशेष प्रशिक्षित कमांडो तैनात किए गए हैं। साथ ही ड्रोन के जरिए पूरे इलाके की निगरानी रखी जा रही है।

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)  पर सीमाओं से आने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। आतंकी व बदमाशों से संबंधित सूचनाओं को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  पड़ोसी राज्यों की पुलिस के संपर्क में है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए लाल किला (Red Fort)   के आसपास अभेद्य सुरक्षा घेरा बनाया गया है। लाल किले (Red Fort) के पास पीसीआर वैन लगातार गश्त कर रही है। लाल किले के पीछे स्थित यमुना नदी में भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। यमुना में दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  के कमांडो, गोताखोरों की टीम लगातार गश्त कर रहे हैं।

कई लेयर में लालकिले की सुरक्षा व्यवस्था

लालकिले (Red Fort)   से 15 अगस्त को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कार्यक्रम को लेकर यहां कई लेयर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। विभिन्न एजेंसियों एनएसजी, एसपीजी, पैरामिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  के जवान यहां सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। लालकिले (Red Fort)  पर एंटी एयरक्राफ्ट गन को तैनात किया गया है, जो लालकिले के आस पास किसी भी प्रकार के फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर काबू कर सके। लालकिले (Red Fort)  पर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के करीब 5 हजार जवान तैनात हैं।

पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी पर कसा तंज,अडानी विवाद सुलझाने के लिए क्या ट्रंप से करेंगे बात?

वहीं प्रधानमंत्री के पूरे रूट को मिलाकर करीब 10 हजार जवान तैनात होंगे। लालकिला (Red Fort)   के आस पास के निगरानी के लिए कई मचान और मोर्चे बनाए गए हैं। साथ ही आस पास की ऊंची इमारतों पर दूरबीन के साथ जवान अत्याधुनिक हथियार के साथ मौजूद रहेंगे। सोमवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  के तमाम आला अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जवानों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।

पहली बार इजराइली तकनीक से युक्त एफआरएस कैमरों का इस्तेमाल

कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  ने पहली बार इजराइली तकनीक से युक्त एफआरएस कैमरों का इस्तेमाल करने जा रही है। इन कैमरों को समारोह स्थल के एंट्री गेट पर लगाया जाएगा। इन कैमरों के जरिए संदिग्ध के उसके जद में आते ही पुलिस को तुरंत इसकी जानकारी मिल जाएगी। जिससे सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो जाएगी। इन कैमरों में फेस रिकग्निशन सिस्टम की मदद से संदिग्ध की पहचान करने की क्षमता है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  समारोह स्थल के आस पास 600 से अधिक कैमरे लगा रही है।

लालकिला के आस पास यातायात प्रतिबंध सुबह 4 से 11 बजे तक

नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक

पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी

लोथियन रोड जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक

एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक

चांदनी चौक रोड फव्वारा चौक से लाल किला तक

निषाद राज मार्ग रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक

एस्प्लेनेड रोड और इसकी लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक

रिंग रोड पर राजघाट से आईएसबीटी तक

पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने पूछा मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा?

आउटर रिंग रोड पर आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर, यानि सलीमगढ़ बाईपास तक

 

समारोह स्थल पर इन वस्तुओं को लेकर नहीं जाए

कैमरा, दूरबीन, रिमोट, कंट्रोल कार की चाबियां, छाता, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, सिगरेट, लाइटर, टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल

मानव रहित हवाई वाहनों की उड़ान पर प्रतिबंध

दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  ने आतंकियों और असामाजिक तत्वों से खतरा को देखते हुए मानव रहित हवाई वाहनों को उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसमें पैरा-ग्लाइडर्स, पैरा मोटर्स, हैंग ग्लाइडर्स, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट विमान, रिमोट संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार के संचालित विमान, क्वाडकॉप्टर या विमान से पैरा जपिंग शामिल है।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी, बोलीं-खाद-बीज की उपलब्धता के बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा खुद किसानों के लिए बन चुकी है संकट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...