HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. U19 Women T20 WC India Squad: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित की टीम, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

U19 Women T20 WC India Squad: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित की टीम, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

U19 Women T20 WC India Squad: आईसीसी अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन अगले साल मलेशिया में किया जाना है। यह टूर्नामेंट 18 जनवरी 2025 से 2 फरवरी 2025 तक खेला जाएगा। वहीं, भारत ने अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा, तीन खिलाड़ियों को स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में मौका मिला है।

By Abhimanyu 
Updated Date

U19 Women T20 WC India Squad: आईसीसी अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन अगले साल मलेशिया में किया जाना है। यह टूर्नामेंट 18 जनवरी 2025 से 2 फरवरी 2025 तक खेला जाएगा। वहीं, भारत ने अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा, तीन खिलाड़ियों को स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में मौका मिला है।

पढ़ें :- IND vs BAN Test: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐसा होगा भारतीय स्क्वाड; सामने आयी टीम अनाउंसमेंट की डेडलाइन

अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान निकी प्रसाद के हाथों में रहने वाली है। एशिया कप में अपनी घातक गेंदबाजी से प्रभावित करने वाली आयुषी शुक्ला को भी टीम में जगह मिली है। सनिका चाल्के को उपकप्तान के रूप में अहम जिम्मेदारी मिली है। टीम में विकेटकीपर बैटर कमलिनी और भाविका को भी जगह मिली है। आनंदिता किशोर, सोनम यादव और परुनिका सिसोदिया को भी टीम में शामिल किया गया है। स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में नन्दना एस, इरा जे और अनादि टी मौका मिला है, जिन्हें किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की आपात स्थिति में बैकअप के रूप में रखा गया है।

अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड

निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी तृषा, जी कमलिनी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस।

स्टैंडबाय प्लेयर्स : नन्दना एस, इरा जे, अनादि टी

अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 भारत के मैचों का शेड्यूल

पहला मैच: रविवार 19 जनवरी 2025 दोपहर 12 IST- भारत U19 बनाम वेस्टइंडीज U19 (मलेशिया)

दूसरा मैच: मंगलवार, 21 जनवरी, 2025 दोपहर 12 IST- भारत U19 बनाम मलेशिया U19 (मलेशिया)

तीसरा मैच: गुरुवार 23 जनवरी, 2025 दोपहर 12 IST- भारत U19 बनाम श्रीलंका U19 (मलेशिया)

ग्रुप चरण के मुकाबलों के समापन के बाद प्रत्येक ग्रुप से तीन टीमें सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई करेंगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...