HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. India-England Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है आराम, जानिए कारण

India-England Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है आराम, जानिए कारण

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है। हैदराबाद में खेला गया पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया ने लगातार दो मैच जीते हैं। अब अगला टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीम बुमराह को आराम दिया जा सकता है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

India-England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है। हैदराबाद में खेला गया पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया ने लगातार दो मैच जीते हैं। अब अगला टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीम बुमराह को आराम दिया जा सकता है।

पढ़ें :- टीम इंडिया ने आखिरी दो ओवर में पलटा मैच, पाकिस्तान को 6 रन से हराया

लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं बुमराह
बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से जसप्रीत बुमराह लगातार टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने तीनों टेस्ट मैच खेले। ऐसे में अगले मुकाबले में उनके वर्कलोड को मैनेज करते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम दे सकता है। इससे पहले बात हो रही थी कि बुमराह को सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए आराम दिया जाए, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब उन्हें रांची के खिलाफ मैच के लिए आराम देने की अनुमति मिल गई है।

बुमराह के नाम सबसे ज्यादा विकेट
बुमराह फिलहाल इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 13.64 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। उन्होंने अब तक तीन मैचों में 80 से अधिक ओवर फेंके हैं। 45 रन देकर छह विकेट उनका इस सीरीज में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। मोहम्मद सिराज को विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था। अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि टीम मैनेजमेंट ने बुमराह के विकल्प के तौर पर किसी को टीम में शामिल करेगा या नहीं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...