HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भारत दुनिया व सम्पूर्ण मानवता के लिए आशा की एक नई किरण है: सीएम योगी

भारत दुनिया व सम्पूर्ण मानवता के लिए आशा की एक नई किरण है: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा जयंती पर 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना' के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पिछले नौ, साढ़े नौ वर्षों में हम सबने बदलते हुए भारत को देखा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा जयंती पर ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पिछले नौ, साढ़े नौ वर्षों में हम सबने बदलते हुए भारत को देखा है। एक ऐसा भारत जो 140 करोड़ लोगों की आशा और आकांक्षाओं का प्रतीक बनकर दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है।

पढ़ें :- जलजीवन मिशन में बगैर सॉइल टेस्ट धड़ल्ले से बन रही टंकियां, बिन बुलाई मौत हो रही साबित,आखिर जिम्मेदार कौन?

भारत, दुनिया व सम्पूर्ण मानवता के लिए आशा की एक नई किरण है। वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री जी ने कहा था ‘Vocal For Local’…उसको प्रोत्साहित करने के कार्यक्रमों को नई ऊंचाई पर ले जाने के अभिनव प्रयास हो रहे हैं। सीएम योगी ने कहा, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कामगारों एवं कारीगरों को अब नई तकनीक से जोड़ेगी।

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या

पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को पूरे देशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा, आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पावन जन्मदिन है। इस अवसर पर यूपी सरकार व प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए हम उनके उत्तम व दीर्घ जीवन की कामना करते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...