HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India Test Captancy Records: पिछले 20 सालों ने 9 खिलाड़ियों ने संभाली भारतीय टीम की कप्तानी, जानिए कितने जीते और कितने हारे

India Test Captancy Records: पिछले 20 सालों ने 9 खिलाड़ियों ने संभाली भारतीय टीम की कप्तानी, जानिए कितने जीते और कितने हारे

India Test Captancy Records: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के फाइनल में मिली हार के बाद उम्मीद की जा रही थी कि साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test series) में भारतीय टीम (Indian team) पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचेगी। जिससे भारतीय फैंस को वर्ल्ड कप की हार का गम कुछ हद कट कम होगा। हालांकि, पहले टेस्ट में भारतीय टीम की पारी और 32 रन की हार ने फैंस को काफी निराश किया है। जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी और भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि पिछले 20 साल में भारत के टेस्ट कप्तानों का रिकॉर्ड कैसा रहा है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

India Test Captancy Records: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के फाइनल में मिली हार के बाद उम्मीद की जा रही थी कि साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test series) में भारतीय टीम (Indian team) पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचेगी। जिससे भारतीय फैंस को वर्ल्ड कप की हार का गम कुछ हद कट कम होगा। हालांकि, पहले टेस्ट में भारतीय टीम की पारी और 32 रन की हार ने फैंस को काफी निराश किया है। जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी और भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि पिछले 20 साल में भारत के टेस्ट कप्तानों का रिकॉर्ड कैसा रहा है।

पढ़ें :- IND vs NZ 3rd Test Day 2: लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 195/5; गिल 70 और जडेजा 10 रन बनाकर नाबाद

साल 2003 से लेकर अब तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में 9 खिलाड़ियों को कप्तान के तौर पर आजमाया गया। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम ने सबसे ज्यादा 68 मैच खेले और सबसे ज्यादा 40 मैच जीते भी। जबकि सबसे कम एक मैच टीम ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में खेला और उस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा। कोहली सबसे लंबे समय तक टीम के कप्तान रहे। वह 2014 से 2022 के दौरान टीम के कप्तान रहे। कोहली से पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) ने लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी संभाली। साल 2008 से 2014 तक उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 60 मैच खेले और 27 में जीत हासिल हुई। सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी संभालने के मामले में भारत के मौजूदा हेड कोच और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ तीसरे नंबर पर हैं, जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 25 मैच खेले और टीम केवल 8 मैच ही जीत पायी।

2003 से 2023 तक भारतीय कप्तानों का टेस्ट रिकॉर्ड

राहुल द्रविड़ (2003-2007): 25 मैच में 8 जीते और 6 हारे, 11 मैच ड्रॉ (जीत का प्रतिशत 32)

वीरेंद्र सहवाग (2005-2012): 4 मैच में 2 जीते और एक हारे, 1 मैच ड्रॉ (जीत का प्रतिशत 50)

पढ़ें :- मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रनों पर सिमटी, जड़ेजा-सुंदर का दिखा जलवा

अनिल कुंबले (2007-2008): 14 मैच में 3 जीते और 5 हारे, 6 मैच ड्रॉ (जीत का प्रतिशत 21.42)

एमएस धोनी (2008-2014): 60 मैच में 27 जीते और 18 हारे, 15 मैच ड्रॉ (जीत का प्रतिशत 45)

विराट कोहली (2014-2022): 68 मैच में 40 जीते और 17 हारे, 11 मैच ड्रॉ (जीत का प्रतिशत 58.82)

अजिंक्या रहाणे (2017-2021): 6 मैच में 4 जीते और 2 ड्रॉ (जीत का प्रतिशत 66.66)

केएल राहुल (2022-2022): 3 मैच में 2 जीते और 1 हारे, (जीत का प्रतिशत 66.66)

पढ़ें :- IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत करेगा गेंदबाजी; प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव

वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा (2022-2023): 10 मैच में 5 जीते और 3 हारे, 2 ड्रॉ (जीत का प्रतिशत 50)

जसप्रीत बुमराह (2022): 1 मैच में एक हार (जीत का प्रतिशत शून्य)

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...