नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को नहीं चुना गया है। इस बात से दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) काफी नाराज हैं। वो भारतीय टीम प्रबंधन और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के इस फैसले से जरा भी खुश नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने टीम चयन पर सवाल उठाए।
दरअसल, टॉस के बाद विराट कोहली ने कहा था कि बुमराह को इसलिए आराम दिया गया है क्योंकि उनका वर्कलोड काफी बढ़ गया था। हालांकि, गावस्कर कोहली के इस तर्क से बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं।
उन्होंने इस पर कहा, ‘आप वर्कलोड के नाम पर अपने नंबर वन गेंदबाज को आराम नहीं देते हैं। जसप्रीत बुमराह नई गेंद के साथ भारत के नंबर एक गेंदबाज हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन नंबर एक स्पिनर हैं। जब आप महत्वपूर्ण सीरीज का शुरुआती मैच हार चुके हैं तो अपने नंबर वन तेज गेंदबाज को आराम नहीं दे सकते है। मैं बुमराह को बाहर रखने के फैसले से थोड़ा आश्चर्य में हूं क्योंकि दूसरे टेस्ट के बाद रिकवरी के लिए 7 दिन का समय है।’
बता दें, जसप्रीत बुमराह की गिनती दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में होती है। उन्होंने अपने करियर में अब तक सिर्फ 18 टेस्ट मैच ही खेले हैं, लेकिन इनमें वो 83 विकेट झटक चुके हैं। यही नहीं, अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से ही बुमराह तीनों फार्मेट में भारत के नंबर वन गेंदबाज हैं। मालूम हो, इंग्लैंड ने इस टेस्ट सीरीज में पहला मैच जीतकर बढ़त ले ली है। अब देखना ये है कि भारतीय टीम इस मैच में क्या करती है?
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ओली स्टोन।