HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India Vs England: क्या इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे रोहित शर्मा? नई अपडेट आई सामने

India Vs England: क्या इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे रोहित शर्मा? नई अपडेट आई सामने

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हेा गई है। वहां भारतीय टीम एक रिशेड्यूल टेस्ट मैच के अलावा तीन टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई (BCCI) ने फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। हालांकि, इस फोटो में कप्तान रोहित शर्मा  (Rohit Sharma)नहीं दिखे, जिसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हेा गई है। वहां भारतीय टीम एक रिशेड्यूल टेस्ट मैच के अलावा तीन टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई (BCCI) ने फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। हालांकि, इस फोटो में कप्तान रोहित शर्मा  (Rohit Sharma)नहीं दिखे, जिसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे।

पढ़ें :- IND vs NZ ODI Series schedule: भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का ऐलान; जानिए कब-कहां खेले जाएंगे मैच

इन सबके बीच उनके इंग्लैंड दौरे को लेकर नया अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 20 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद इंग्लैंड दौरे का हिस्सा होने वाले खिलाड़ियों के साथ रोहित निकलेंगे।

बता दें कि, बीसीसीआई ने गुरूवार को तस्वीर शेयर कर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंग्लैंड दौरे की जानकारी दी गई। बता दें कि, रोहित (Rohit Sharma) पूरी तरह से फिट हैं और स्पोर्ट्स टुडे के अनुसार 20 जून को बेंगलुरु से व्हाइट बॉल स्पेशलिस्ट और कुछ अन्य टेस्ट खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...