तीन मैचों की टी-20 सीरीज (Three-Match T20 Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) मंगलवार को आयरलैंड (Ireland) के लिए रवाना हो गयी। जिसकी कुछ तस्वीरें बीसीसीआई (BCCI) और कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने फ्लाइट के अंदर की कई फोटोज सोशल मीडिया पर साझा की हैं। आयरलैंड बनाम इंडिया टी-20 सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। तीनों टी-20 मुकाबले मलाहाइड में खेले जाएंगे।
India vs Ireland T20I Series: तीन मैचों की टी-20 सीरीज (Three-Match T20 Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) मंगलवार को आयरलैंड (Ireland) के लिए रवाना हो गयी। जिसकी कुछ तस्वीरें बीसीसीआई (BCCI) और कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने फ्लाइट के अंदर की कई फोटोज सोशल मीडिया पर साझा की हैं। आयरलैंड बनाम इंडिया टी-20 सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। तीनों टी-20 मुकाबले मलाहाइड में खेले जाएंगे।
Ireland 🇮🇪, here we come ✈️ #TeamIndia | #IREvIND pic.twitter.com/A4P66WZJzP
— BCCI (@BCCI) August 15, 2023
टी-20 सीरीज में स्क्वाड
इंडिया : जसप्रित बुमरा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, आवेश खान।
आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, थियो वैन वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग युवा।
यहां पर देख पाएंगे लाइव मैच
आयरलैंड बनाम इंडिया टी-20 सीरीज के तीनों मैच क्रमशः 18, 20 और 23 अगस्त 2023 को खेले जाएंगे। भारतीय उपमहाद्वीप में दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म, JioCinema और टीवी नेटवर्क, स्पोर्ट्स18 पर टी-20 सीरीज के मैचों का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।
जानें कब-कब खेले जाएंगे मैच
पहला T20I मैच : यह मैच 18 अगस्त 2023 को द विलेज, डबलिन में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, मैच शाम 7 : 30 बजे शुरू होगा।
दूसरा T20I मैच : यह मैच 20 अगस्त 2023 को द विलेज, डबलिन में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, मैच शाम 7 : 30 बजे शुरू होगा।
तीसरा T20I मैच : यह मैच 23 अगस्त 2023 को द विलेज, डबलिन में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, मैच शाम 7 : 30 बजे शुरू होगा।