1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कश्‍मीर में घुसपैठ के दौरान हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना ने 5 आतंकियों को किया ढ़ेर

कश्‍मीर में घुसपैठ के दौरान हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना ने 5 आतंकियों को किया ढ़ेर

कश्‍मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर (Machil Sector) में गुरुवार को भारतीय सेना (Indian Army) ने  लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के 5 आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस और सेना को सूचना मिली थी कि माछिल सेक्टर (Machil Sector)  में आतंकवादियों का एक समूह घुसपैठ करने वाला है, भारतीय सेना (Indian Army) ने ऑपरेशन शुरू किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जम्‍मू। कश्‍मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर (Machil Sector) में गुरुवार को भारतीय सेना (Indian Army) ने  लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के 5 आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस और सेना को सूचना मिली थी कि माछिल सेक्टर (Machil Sector)  में आतंकवादियों का एक समूह घुसपैठ करने वाला है, भारतीय सेना (Indian Army) ने ऑपरेशन शुरू किया। आतंकवादियों ने जब घुसपैठ की कोशिश की तो सेना और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। पहले 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया और बाद में 3 और आतंक मारे गए। माछिल के इस ऑपरेशन में कुल 5 आतंकी मारे गए हैं। एनकाउंटर के बाद मौके से भारी मात्रा में गोलाबारूद और हथियार मिले हैं।

पढ़ें :- बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण, सीडीएस और सेना के शीर्ष अधिकारी रहे मौजूद

डीजीपी दिलबाग सिंह (DGP Dilbag Singh) ने कहा कि सेना और पुलिस की तरफ से ऑपरेशन जारी है। घुसपैठ के लिए इस क्षेत्र से बार-बार कोशिश की जाती है। नियंत्रण रेखा के पार करीब 16 लान्चिंग पैड बनाए हैं। सेना और पुलिस की तरफ से पूरी सतर्कता बरती जा रही है। आतंकियों की तादाद दिन व दिन घटती जा रही है। आने वाले दिनों में इनकी गिनती और भी कम होगी।

पढ़ें :- UP News : 76th Army Day कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हुए शामिल, मुख्यमंत्री योगी भी रहे मौजूद

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...