बीएसएफ (BSF) के महानिरीक्षक अशोक यादव (Inspector General Ashok Yadav) ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि "खुफिया सूचनाएं हैं कि 250-300 आतंकवादी लॉन्चपैड (Terrorist Launchpad) पर इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमने और सेना ने सभी संवेदनशील इलाकों पर कब्जा कर लिया है और सतर्क हैं।
पुलवामा। बीएसएफ (BSF) के महानिरीक्षक अशोक यादव (Inspector General Ashok Yadav) ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि “खुफिया सूचनाएं हैं कि 250-300 आतंकवादी लॉन्चपैड (Terrorist Launchpad) पर इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमने और सेना ने सभी संवेदनशील इलाकों पर कब्जा कर लिया है और सतर्क हैं।
घुसपैठ की किसी भी कोशिश को करेंगे नाकाम
उन्होंने कहा कि बीएसएफ (BSF) और सेना के बहादुर जवान सीमावर्ती इलाकों में सतर्क हैं और घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे। यादव ने आगे कहा कि “हम घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने को लेकर आश्वस्त हैं।”
सुरक्षा बलों-कश्मीर के लोगों के बीच बढ़ा जुड़ाव
उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षा बलों और कश्मीर के लोगों के बीच जुड़ाव बढ़ा है। अगर लोग हमारा सहयोग करें तो हम विकासात्मक गतिविधियों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं।